Due to the cessation of rain in the state, heat and humidity increased, people remained worried, rainfall activities will increase from tomorrow

रामकुमार नायक, रायपुर – राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश की स्थिति कम रही. इससे लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे. प्रदेश में 26 जून से अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

25 जून को रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में भोपालपटनम में 15 सेंटीमीटर, अहिवारा में 6, घुमका, खैरागढ़ में 4, राजिम, भखारा, डोंगरगढ़, गोबरा नवापारा, बेलतरा,औंधी में 3, बोरी, पलारी, हसौद, गरियाबंद, रायपुर, बलौदाबाजार, बड़ेराजपुर, धमतरी, पेंड्रा रोड, कुकरेल, खरोरा 2 वर्षा हुई.

केल्हारी, रायगढ़, माना रायपुर एयरपोर्ट, कवर्धा, गुरूर, महासमुंद, डौंडीलोहारा, मालखरौदा, बसना, सरायपाली, रायपुर सिटी, कोमाखान, कुकदुर, खड़गांव, पुसौर, गंडई में 1 सेंटीमीटर वर्षा हुई.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तथा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

पटना वालों को मिलेगी उमस से राहत, बिहार में आज से 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण महाराष्ट्र तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके कारण प्रदेश में 25 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool