पंकज सिंगटा/शिमला.हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. फोरलेन बनने और सड़कों की हालत सुधरने से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे है. इससे पर्यटन क्षेत्रों के शहरों के बाहर और अंदर जाम की समस्या बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस द्वारा अब ड्रोन के माध्यम से ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है.
हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे(TTR)पुलिस पर्यटन स्थलों को जाने वाली सड़कों पर ड्रोन के माध्यम से जाम पर नजर रख रही है. जाम की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज के माध्यम से अवगत किया जाएगा. पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी.ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे(TTR) पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर राठौर ने बताया कि पर्यटन स्थलों को जाने वाले रास्तों पर ड्रोन के माध्यम से ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है. जाम की स्थिति में संबंधित कंट्रोल रूम को अवगत करवाया जा रहा है और पुलिस मौके पर पहुंच रही है.
बाहरी राज्यों के वाहनों से लग रहा जाम
नरवीर राठौर ने बताया कि जांच में पता चला है कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के कारण जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है. पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से पर्यटन नगरी मनाली, शिमला, धर्मशाला है. इनके साथ लगते पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी ट्रैफिक के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
ट्रैफिक टूरिज्म रेलवे पुलिस के पास ड्रोन का कंट्रोल
हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे पुलिस के पास ड्रोन का कंट्रोल है. जाम लगने की स्थिति में संबंधित ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचित किया जाता है.कंट्रोल रूम द्वारा पोलिस को मौके पर भेजा जाता है. पर्यटन सीजन के पीक पर होने के हजारों पर्यटक रोजाना हिमाचल पहुंच रहे है. इस कारण पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की घंटों जाम में फसना पड़ता है. ऐसे में ड्रोन से ट्रैफिक पर नजर रखना पुलिस का कारगर कदम साबित हो सकता है. ड्रोन से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में जाम की स्थिति को देखा जा सकता है. ड्रोन करीब 400 मीटर तक ऊंचाई पर भी जा सकता है.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 22:00 IST