Dream Astro see these five things in your dream you will get money Goddess Lakshmi will fill treasury – News18 हिंदी

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:मानव जीवन में सपने का अपना अलग महत्व है. स्वप्न (सपना) कई बार भविष्य की राह दिखाता है. सपने में दिखने वाली कई चीजें कभी सच होती हैं, तो कभी अलग अलग चीजों का अलग अलग फल मिलता है. स्वप्न शास्त्र में इन सभी बातों का उल्लेख है. सपने में कई बार कुछ ऐसी चीजें दिखती है, जो अचानक धन लाभ कराती हैं और मनुष्य की खाली तिजोरी भरने लगती है.

काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि स्वप्न हमें अदृश्य संकेत देते हैं और अपना फल भी देते हैं. स्वप्न में मनुष्य यदि इन पांच चीजों को देखता है, तो उसपर माता लक्ष्मी की कृपा अति शीघ्र ही बरसती है. आइये जानते हैं इसके बारे में….

  • स्वप्न में यदि आप सफेद सांप को दाहिने हाथ में काटते हुए देखते हैं, तो आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. यह धन आपका कहीं रुका और फंसा हुआ भी हो सकता है.
  • इसके अलावा यदि भोर के समय में हम स्वप्न में जलती हुई अग्नि या यज्ञ को देखें तो हमें लक्ष्मी और संतान की प्राप्ति होती है.
  •  स्वप्न में अलंकृत और सुभाषिनी स्त्री को देखना भी बेहद शुभ होता है. यह संकेत करता है कि आपके घर जल्द ही माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है और आपकी खाली तिजोरी भरने वाली है.
  •  इसके अलावा स्वप्न में घनघोर वर्षा देखना भी घर में लक्ष्मी आगमन का प्रतीक माना जाता है. इसका संकेत है आपको अचानक धन का लाभ हो सकता हैं.
  • स्वप्न में अशोक, चंपा, जूही, गन्ने का खेत, कमल का फूल आदि को देखते हैं तो समझिए आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है और आप धनवान होने वाले हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool