गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार में आरा शहरवासियों को अब जल्दी गंदे पानी के जमाव से मुक्ति मिलने वाली है. 74 करोड़ की लागत से पूरे शहर में ड्रेनज बनाने की योजना की शुरुआत की गई है. इस विकट समस्या को दूर करने के लिए बुडको के द्वारा शहर की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य भूमि पूजन करते हुए शुरू किया गया. अब पूरे शहर के लोगों की जल निकासी की समस्या दूर होगी.
बता दें कि बिहार के ज्यादातर शहरों में नाली और बारिश का पानी एक बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या से आरा शहर भी अछूता नहीं है, लेकिन अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार और बुडको कम्पनी आगे आई. 74 करोड़ की लागत से बनने वाले ड्रेनजे सिस्टम का मास्टर प्लान तैयार कर कार्य शुरू कर दिया गया है. पानी से जलमग्न होने वाले लगभग सभी मोहल्ले व मुख्य सड़कों को डीपीआर में शामिल किया गया है. आत्मनिर्भर बिहार के तहत सात निश्चय पार्ट टू योजना के अन्तर्गत शहर में जमे बारिश के गंदे पानी और घर से निकलने वाले गंदे कूड़े कचरा से निजात के लिए लगभग 74 करोड़ रुपये की लागत से इस योजना को शुरू किया गया है. आरा शहर के बहीरो लख स्थित बुडको के द्वारा भूमि पूजन करते हुए कार्य की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत आरा के पूरे शहर में लगभग 14 किलोमीटर की लंबाई में बड़े-बड़े नालों का निर्माण कर गंदे पानी को नहर और गांगी पुल के समीप निकाला जाएगा. इसके लिए शहर में नाला बनाने के साथ-साथ दो ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन (डीपीएस) भी बनाया जाएगा. बुडको के द्वारा यह कार्य पटना के मेसर्स राजीव रंजन एजेंसी को आवंटित किया गया है.
फिर से डिजाइन का भी होगा सर्वे
कार्य शुरू होने के साथ एक तरफ जहां नाला बनाने और डीपीएस बनाने का कार्य शुरू होगा, वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से डिजाइन का भी सर्वे किया जाएगा. ताकि जरूरत पड़ने पर छूटे हुए नाला निर्माण स्थान के तरफ भी नाला का कार्य कराया जा सके. बुडको ने इस कार्य को संपन्न करने के लिए तीन मार्च 2026 तक का समय एजेंसी को दिया है. मौके पर डीएम राजकुमार, बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अखिलेश प्रसाद, उप डायरेक्टर फैजान आलम, विशाल कुमार समेत नगर निगम के उपनगर आयुक्त व सिटी मैनेजर मौजूद थे.
किस-किस रूट से होकर गुजरेगा बड़ा नाला
शहर में स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम को से सही ढंग लागू करने के लिए दो डीपीआर बनाए गए हैं. एक में धोबी घटवा से लेकर अनाइठ मठिया होते हुए गोढ़ना रोड के बाद बहिरो लख तक नाला बनाया जाएगा. इसी के साथ पहले ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन (डीपीएस) यहीं पर नाला रेलवे होगा. दूसरा माल गोदाम गोदाम से महावीर स्थान- नवादा चौक और रेलवे गुमटी होते करमन टोला से बड़ी मठिया होते डॉक्टर अजीत शर्मा से महिला कॉलेज होते हुए गांगी नदी तक जाएगा. गांगी नदी के पास ही दूसरा डीपीएस बनाया जाएगा.
शहर की जटिल समस्याओं में से एक
ड्रेनेज कार्य शुरू होने पर डीएम राजकुमार के द्वारा बताया गया कि शहर की जटिल समस्याओं में से एक है. पानी निकासी की समस्या कई महीनों से हम लोग इस योजना पर कार्य कर रहे थे. अब जा कर इस कार्य में सफलता मिली है. ड्रेनेज सिस्टम बन जाने से आरा वासियों को राहत मिलेगी. आगे भी शहर के लोगों को सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 22:34 IST