Search
Close this search box.

Do not delay in wedding shopping  the rates of gold and silver are going to increase soon  know the latest situation of bullion market 

पटना. सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार उछाल के बाद बीते शनिवार से दोनों के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि सोने-चांदी ने इस साल अपने सभी पिछले रिकॉर्ड पहले ही तोड़ डाले हैं. पिछले महीने में ही 24 कैरेट सोने की कीमत 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक के पार पहुंच गई थी.

सोने-चांदी की कीमतों पर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि डिमांड अधिक होने और सप्लाई कम होने से भी सोने-चांदी के भाव पर असर पड़ा है. उन्होंने आगे बताया कि लग्न के पहले सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय उपयुक्त है. आगे रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

सोने का रेट आज भी कम
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में बुधवार (26 जून) को भी 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,800 रुपए है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव भी आज प्रति 10 ग्राम 74,400 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 75,400 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 67,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 56,300 रुपए ही चल रहा है.

चांदी के भी नहीं बदले भाव
वहीं, चांदी की बात करें तो सोने के साथ साथ इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी के साथ आज भी चांदी 88,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 90,500 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी.

कितना है एक्सचेंज रेट?
वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 65,300 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool