Search
Close this search box.

DGCA has given Air Operator’s Certificate to new airlines Fly 91 | DGCA ने नई एयरलाइन फ्लाई-91 को AOC सर्टिफिकेट दिया: Fly 91 ने कहा- हमारा लोगो ‘फ्लाइंग बटरफ्लाई’, ये भारत की सुंदरता और वाइब्रेंट डायवर्सिटी का प्रतीक

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने नई रीजनल एयरलाइन फ्लाई 91 को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दे दिया है। फ्लाई-91 ने बताया कि उनकी एयरलाइन का लोगो फ्लाइंग बटरफ्लाई है।

फ्लाइंग बटरफ्लाई लोगो भारत की सुंदरता और वाइब्रेंट डायवर्सिटी का प्रतीक
फ्लाई-91 ने कहा कि एयरलाइन का फ्लाइंग बटरफ्लाई लोगो भारत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता और वाइब्रेंट डायवर्सिटी (जीवंत विविधता) का प्रतीक है।

DGCA से एयर ऑपरेटिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर गर्व
फ्लाई-91 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीम की दो फोटो शेयर कर लिखा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। FLY91 टीम की 4 साल की कड़ी मेहनत और समर्पण रंग लाया। हमें DGCA इंडिया से एयर ऑपरेटिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर गर्व है।

हम हमारे विजन पर विश्वास करने और इस जर्नी में हमारा सपोर्ट करने के लिए माननीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, MoCA_GoI और DGCA को धन्यवाद देते हैं।’

एयरलाइन के पास वर्तमान में दो ATR-72 हैं
एयरलाइन के पास वर्तमान में दो ATR-72 हैं और सितंबर तक 4 और मिलेंगे, जिसके बाद कंपनी का अगले 5 सालों में सालाना छह टर्बोप्रॉप जोड़ने का प्लान है।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool