Deutsche Telekom Showcases App Less AI Concept Smartphone at MWC 2024 check details – News18 हिंदी

नई दिल्ली. साल 2023 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने खूब तरक्की की. लोगों ने फर्स्ट हैंड जनरेटिव AI चैट बॉट्स को यूज भी किया. इसके बाद से इसका असर फोन और नौकरियों पर भी देखने को मिला. हाल ही में सैमसंग ने अपनी Galaxy S24 Series को पेश किया है और इसमें कई AI बेस्ड फीचर्स दिए गए. अब मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इवेंट में एक कॉन्सेप्ट फोन शोकेस किया गया. ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फोन है जो बिना ऐप के चलता है.

दरअसल, MWC 2024 के दौरान Deutsche Telekom ने एक फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट फोन को शोकेस किया है जो यूजर्स की स्पेसिफिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेता है. इसमें कोई ऐप नहीं दिया गया है. मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन्स मैसेजिंग से लेकर सोशल मीडिया से लेकर वीडियो गेम्स और बैंकिंग तक ऐप्स पर निर्भर करते हैं. जर्मन कंपनी द्वारा ‘टी-फोन’ डिवाइस पर शोकेस किए इस कॉन्सेप्ट फोन में क्वालकॉम और ब्रेन की मदद से डेवलप किया गया ऐप-फ्री यूजर इंटरफेस होगा.

ये भी पढ़ें: बैटरी से लेकर प्रोसेसर तक Samsung Galaxy A55 की सारी डिटेल लीक, कीमत का भी हुआ खुलासा

5 से 10 सालों में नहीं दिखेंगे ऐप्स
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बार्सिलोना में MWC टेक कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईओ टिम होएटगेस ने कहा कि ‘मैं आपको बता सकता हूं कि अब से 5-10 सालों में, हममें से कोई भी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करेगाा.’

कंपनी ने एक प्रेजेंटेशन में ये फोन क्या कर सकता है. इस बारे में कुछ उदाहरणों के जरिए बताया कि ये प्रॉम्प्ट्स का जवाब दे सकता है, ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के लिए जरूरत मुताबिक रिकमंडेशन तैयार कर सकता है, ओनर के लिए प्रोडक्ट खरीद सकता हैं और कॉन्टैक्ट्स को पिक्चर और वीडियो भी सेंड कर सकता है.

डॉयचे टेलीकॉम ने कहा, ‘शो किए गए प्रोडक्ट में डॉयचे टेलीकॉम के इस विश्वास को देखा जा सकता है कि मल्टी और क्रॉसमॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) जल्द ही डिवाइसेज के इंटीग्रल पार्ट बन जाएंगे, जो ग्राहकों को जीवन को आगे बढ़ाएंगे और उन्हें सरल भी करेंगे.

Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech News in hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool