- Hindi News
- Business
- Destination Dubai With RJ Karthik And RJ Vinny, See What Unique Things You Can Do Here In Season 3
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
क्या आप दुबई के लिए अपना हॉलिडे प्लान कर रहे हैं? दुबई में कहां जाना चाहिए और क्या एक्सपीरियंस करना चाहिए- ये सब आपको MY FM के RJ कार्तिक और RJ विनी के साथ पता चलेगा डेस्टिनेशन दुबई, सीजन 3 में।
फूड, एडवेंचर, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दुबई में कुछ अलग करना है, तो RJ कार्तिक और RJ विनी की ही तरह आप को एक्स्प्लोर करना चाहिए ओ ला लैब, टैब चिली, मिरजम चॉकलेट मेकर्स और राइप मार्केट। जैसे- ओला लैब में दोनों ने परफ्यूम बनते देखा और अपनी खुद की पसंदीदा परफ्यूम भी बनाई।
फिर दोनों जा पहुंचे दुबई के मिजराम चॉकलेट फैक्टरी में, ये देखने कि चॉकलेट बनता कैसे है? और RJ कार्तिक ने यहां ये भी सीखा कि चॉकलेट टेस्ट करते कैसे हैं? यहां का ऑथेंटिक चॉकलेट एक्सपीरियंस दोनों कभी नहीं भूलेंगे। क्योंकि मेडागास्कर, पापुआ न्यू गिनी, विएतनाम और इंडोनेशिया के कोकोआ बीन्स से बने ये चॉकलेट बहुत ही ऑथेंटिक होते हैं।
यही नहीं-अगर आप फर्मेन्टेड चीजें बनाना सीखना चाहते हैं, तो RJ कार्तिक और RJ विनी की ही तरह जा सकते है टैब चिली, जहां फर्मेन्टेड सॉस और कोमबुचा बनाने का मास्टर क्लास दिया जाता है। RJ कार्तिक का ये मानना है कि बचे हुए खाने को फरमेंट करने से खाने की खाने का वेस्टेज रोका जा सकता है ।
इसके बाद दुबई घूमते हुए वहां की लोकल चीजों की शॉपिंग के लिए कार्तिक और विनी राइप मार्केट जा पहुंचे। यहां उन्होंने लोकल हैंडीक्राफ्ट्स, अर्टिफैक्ट, फ्रेश लोकल फ्रूट्स की शॉपिंग की और लोकल क्यूजीन भी एन्जॉय किया। अगर आप भी दुबई जाना चाहते हैं, तो उससे पहले RJ कार्तिक और RJ विनी के फेसबूक और इंस्टाग्राम पे “डेस्टिनेशन दुबई, सीजन 3” के वीडिओज जरूर देखिए।