नई दिल्ली. पावर सेक्टर में पाइपिंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) का शेयर बुधवार को बाजार में लिस्ट होने के बाद अपने आईपीओ प्राइस 203 रुपये के मुकाबले 65 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 60 प्रतिशत चढ़कर 325 रुपये पर लिस्ट हुआ था. दिन में यह 80.14 प्रतिशत उछलकर 365.70 रुपये पर पहुंच गया. अंत में यह 65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 335 रुपये पर बंद हुआ.
एनएसई पर इसने 66.99 प्रतिशत चढ़कर 339 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के अंत में यह 64.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 333.33 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 2,313.31 करोड़ रुपये रहा. दिन में बीएसई पर कंपनी के 28.76 लाख शेयर और एनएसई पर 335.44 लाख शेयर का कारोबार हुआ. डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ को बीते शुक्रवार तक 99.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
आईपीओ के बारे में
कंपनी के 418 करोड़ रुपये के आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर और 45.82 लाख इक्विटी शेयर की ऑफर फोर सेल (ओएफएस) शामिल थी. आईपीओ में बोली लगाने के लिए प्राइस रेंज 193-203 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी. डी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है. यह इंजीनियरिंग, खरीद व मैन्युफैक्चरिंग के जरिये तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए स्पेसलाइज्ड पाइपिंग सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
कैसा रहा आज का बाजार
एशियाई बाजारों में तेजी के रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए. दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंक यानी 0.80 प्रतिशत चढ़कर 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 705.88 अंक बढ़कर 78,759.40 के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 147.50 अंक यानी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868.80 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 168.6 अंक चढ़कर 23,889.90 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.
Tags: IPO, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 20:20 IST