ऋषभ चौरसिया/लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीनमेरी अस्पताल में एक जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. बता दें कि एक गर्भवती महिला जिसके गर्भ में एक स्वस्थ बच्चे के साथ-साथ एक बड़ा ट्यूमर भी विकसित हो रहा था, उसकी सफल सर्जरी करके न सिर्फ महिला की जान बचाई गई बल्कि उसके बच्चे को भी सुरक्षित जन्म दिलवाया गया.
दरअसल, एक 30 वर्षीय महिला जिसकी गर्भावस्था मात्र 2.5 महीने की थी. उनको एक बड़े ट्यूमर के साथ संघर्ष करना पड़ रहा था. जिससे उसकी गर्भावस्था 6 महीने की प्रतीत हो रही थी. इस ट्यूमर के कारण बच्चे के विकास पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था.
गर्भ में ट्यूमर
डॉ. एसपी जैसवार और उनकी टीम, जिसमें डॉ. सीमा मेहरोत्रा, डॉ. पुष्प लता संखवार, डॉ. मंजु लता वर्मा, एनेस्थेटिस्ट डॉ. राजेश रमन और सिस्टर इंचार्ज ममता यादव शामिल थे. उन्होंने इस जटिलता को समझते हुए महिला की गहराई से जांच की. उसके बाद गर्भावस्था के पांचवे महीने में एक सटीक और संवेदनशील सर्जरी के माध्यम से 17x14x12 सेमी. के ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया. जिससे बच्चे के स्वस्थ विकास का मार्ग प्रशस्त हो सका. इस सर्जरी के बाद महिला की स्वास्थ्य स्थिति और गर्भावस्था की निगरानी निरंतर रूप से की गई. 9 महीन तक निगरानी के बाद महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
इसे कहते हैं फाइब्रॉएड्स
डॉ. जैसवार ने बताया गर्भाशय में बच्चे और ट्यूमर का साथ-साथ होना एक असामान्य स्थिति है,जिसे फाइब्रॉएड्स कहते हैं. हर सौ में से मात्र दो व्यक्तियों में इस प्रकार की परिस्थिति पाई जाती है. इस जटिलता का समय पर उपचार न होने पर बच्चे की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
ऐसी सर्जरी केवल क्वीनमेरी अस्पताल में ही की जाती
उत्तर प्रदेश में इस तरह की परिस्थिति वाले पांच मरीजों की सफलतापूर्वक सर्जरी करके बच्चों को बचाया गया है. इन मामलों में पहले ट्यूमर को हटाया जाता है. जिसके बाद बच्चे का गर्भाशय में विकास होता है. यदि ट्यूमर को निकाला नहीं जाता है, तो बच्चे को बचाना मुश्किल हो जाता है और अधिकतर मामलों में बच्चा विकसित भी नहीं हो पाता. डॉ. जैसवार ने यह भी बताया कि भारत में ऐसी सर्जरी केवल क्वीनमेरी अस्पताल में ही की जाती है.
ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.
Tags: Health News, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 17:45 IST