05
बेहतर उत्पादन के लिए किसान संकर किस्म के बीज सीएसएच- 5, सीएसएच-9, सीएसएच-14, सीएसएच-18 का उपयोग कर सकते हैं. इनके पौधे लंबे, गोल भुट्टों वाले होते हैं. 1 एकड़ में 5 केजी बीज लगाने पर 12 से 15 क्विंटल उपज प्राप्त होता है. वहीं काफी मात्रा में हरा मीठा पशु चारा भी मिलता है.