Crop-losses-related-to-unseasonal-rain-will-be-compensated-farmers-should-do-this-work-within-72-hours – News18 हिंदी

मंगला तिवारी/मिर्जापुर: विंध्यक्षेत्र में मौसम बिगड़ने के बाद कृषि विभाग भी एक्टिव हो गया है. दो दिनों से चल रही तेज हवा और आकाश में उमड़-घुमड़ को देखते हुए विभाग ने किसानों को सचेत किया है. कृषि विभाग की ओर से कहा गया कि अगर ओलावृष्टि और बेमौसम वर्षा के कारण फसल खराब हो गई है, तो 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर पर सूचित करें. अलग-अलग राज्यों में बिजली गिरने के साथ तेज गरज से बारिश हो रही है. ऐसे में कृषि विभाग ने मिर्जापुर जिले के किसानों को सचेत करते हुए कहा कि किसान अपने फसलों की कटाई करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें.

उप निदेशक कृषि डॉ. विकेश पटेल ने बताया कि किसानों को विभाग की ओर से सचेत किया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. किसानों को बताया गया है कि जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल गेहूं, चना, मटर, सरसों और मसूर का बीमा कराया है. वो ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की जानकारी 72 घंटे में दे सकते हैं.

टोल फ्री नंबर पर किसान दें सूचना

उप निदेशक कृषि ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है. इस योजना के तहत रबी की फसल गेंहू, जौ, चना, सरसों, मटर व अलसी की फसलों के नुकसान होने पर बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाता है. ओलावृष्टि, बेमौसम वर्षा और जलभराव आदि से क्षति होने पर मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर किसान की बीमा कराई फसल बारिश खराब हो गई है, तो 72 घंटे के भीतर 18008896868 व 18002091111 पर अवगत करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसान की ओर से सूचना दिए जाने के बाद राजस्व विभाग और बीमा कंपनी की संयुक्त टीम मौके पर जाकर क्षति का आंकलन करती है.

Note : ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…

Tags: Hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool