6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में देश की पहली ऐसी ट्रेन का उद्घाटन किया था, जो पानी के अंदर चलती है. उद्घाटन के बाद से ही इस मेट्रो की चर्चा हर जगह होने लगी थी. ऐसे में आज से आम लोगों के लिए सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. कोलकता मेट्रो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इस अंडरवाटर मेट्रो में सफर करने के लिए उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सफर करने के दौरान लोग ‘वंदे भारत’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं. इसमें सफर करने के लिए उत्साहित यात्रियों की लंबी लाइनें देखी गईं.
काफी दिनों के इंतज़ार के बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर हावड़ा मैदान स्टेशन से एक ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरू की. इसके साथ ही ठीक उसी समय एस्प्लेनेड स्टेशन से एक और ट्रेन रवाना हुई.
#CommercialServices on #KaviSubhash–#HemantaMukhopadhyay stretch begins this morning…. pic.twitter.com/6bCxoz5oO9
— Metro Railway Kolkata (@metrorailwaykol) March 15, 2024
कोलकाता के महानगरीय परिवहन नेटवर्क का हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन हुगली नदी के नीचे स्थित है. नदी के नीचे का सुरंग की लंबाई 520 मीटर है.
Regular service on Howrah Maidan – Esplanade, Kolkata Metro started today! pic.twitter.com/Rp2ofTHFS9
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) March 15, 2024
कोलकता मेट्रो ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है. इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग खुशी से झूम रहे हैं. कई प्रसिद्ध लोग गाना गाकर अपनी ख़ुशियां व्यक्त कर रहे हैं.
Commuters assembled at #HowrahMaidan#Metro station this morning to catch the first Metro. pic.twitter.com/JA81troMLj
— Metro Railway Kolkata (@metrorailwaykol) March 15, 2024
यात्रा के दौरान एक यात्री ने एक तख्ती पर लिखा था, “भारत को गौरवान्वित करने के लिए मोदी जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.” वहीं एक अन्य यात्री ने कहा, भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो में सफ़र करने लिए मुश्किल से 10 मिनट का समय टिकट खरीदने में लगा.
#Metro passengers queuing up at #Esplanade Metro station this morning to be a part of the history….. pic.twitter.com/smVgUQX9uJ
— Metro Railway Kolkata (@metrorailwaykol) March 15, 2024
हुगली नदी के निचले हिस्से को चिह्नित करने वाली सुरंग के हिस्से को नीली एलईडी रोशनी से सजाया गया है. कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो इस रूट पर हर 12 से 15 मिनट में ट्रेन चलेगी. दोनों स्टेशनों पर आखिरी मेट्रो रात 9.45 बजे की होगी.