- Hindi News
- Business
- Commercial Passenger Vehicles Business, Tata Motors, New Gold Loan, IIFL Finance, JG Chemicals IPO
नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर टाटा मोटर्स से जुड़ी रही। कंपनी के बोर्ड ने बिजनेस के ऑपरेशन को दो अलग-अलग एंटिटीज में बांटने यानी डीमर्जर की मंजूरी दे दी है। टाटा मोटर्स अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस को अलग करना चाहती है।
वहीं, IIFL फाइनेंस अब नए गोल्ड लोन नहीं दे पाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगा दी है। RBI को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं। हालांकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन कस्टमर्स को सर्विस देना जारी रख सकेगी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- JG केमिकल्स का IPO ओपन होगा। इसमें 7 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे।
- BYD सील इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च होगी।
- लावा ब्लेज कर्व 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
- नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कॉमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस को अलग करेगी टाटा मोटर्स: कंपनी के बोर्ड ने डीमर्जर को दी मंजूरी, इसमें 12 से 15 महीने का समय लगेगा
टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने सोमवार (4 मार्च) को कंपनी के बिजनेस के ऑपरेशन को दो अलग-अलग एंटिटीज में बांटने यानी डीमर्जर की मंजूरी दे दी है। कंपनी अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस को अलग करना चाहती है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज इंटीमेशन में कहा, ‘डीमर्जर 2022 की शुरुआत में किए गए PV और EV बिजनेस के सब्सिडियराइजेशन का एक लॉजिकल प्रोग्रेशन है। दोनों बिजनेस को मजबूत बनाने और हाईयर ग्रोथ हासिल करने के लिए डीमर्जर किया जा रहा है। डीमर्जर दोनों बिजनेस को अपनी-अपनी स्ट्रेटजी को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाएगा।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. अब नए गोल्ड लोन नहीं दे पाएगी IIFL फाइनेंस: RBI ने रोक लगाई, सोने के वजन और शुद्धता को लेकर गड़बड़ियां मिलीं
IIFL फाइनेंस अब नए गोल्ड लोन नहीं दे पाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगा दी है। RBI को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की अनियमितताएं मिली है। हालांकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन कस्टमर्स को सर्विस देना जारी रख सकेगी।
RBI ने कहा- पिछले कुछ महीनों से सेंट्रल बैंक इन कमियों पर कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट और ऑडिटर्स के साथ बातचीत कर रहा था, लेकिन अब तक कोई सार्थक सुधारात्मक कार्रवाई सामने नहीं आई। ऐसे में ग्राहकों के समग्र हित में ये प्रतिबंध जरूरी था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. मूडीज ने भारत की GDP-ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.8% किया: एजेंसी ने कहा- G-20 इकोनॉमीज में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मजबूत इकोनॉमिक डेटा के आधार पर 2024 कैलेंडर ईयर के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक यानी GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर अब 6.8% कर दिया है। मूडीज ने पहले यह अनुमान 6.1% बताया था। मूडीज का यह अनुमान तब आया है, जब भारत ने दिसंबर तिमाही में अपनी GDP ग्रोथ रेट 8.4% दर्ज की है।
भारत के लिए मूडीज का यह अपग्रेड 2023 के उम्मीद से ज्यादा मजबूत इकोनॉमिक डेटा के आधार पर आया है। वहीं दिसंबर तिमाही के आंकड़े आने के बाद बार्कलेज ने 2023-24 के लिए भारत के अपने पूर्वानुमान को 110 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 7.8% कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. उधार लेकर बिपिनभाई ने की नमकीन बनाने की शुरुआत: अब गोपाल स्नैक्स की 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, 6 मार्च को ओपन होगा IPO; पढ़िए इंटरव्यू
मैंने गोपाल स्नैक्स की शुरुआत गुजरात के भादरा गांव से की थी। 13 साल की उम्र से नमकीन बनाना सीख गया था और पिताजी भी हमारी गांव की दुकान में सेव गाठियां बनाते थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद हमने 1 रुपए के तीखा-मीठा मिक्स के एक ही प्रोडक्ट से शुरुआत की।
ये कहानी है गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिनभाई हडवानी की, जिनकी कंपनी अब इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO लेकर आ रही है। ये IPO 6 मार्च को खुल रहा है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. 31 मार्च के बाद महंगी हो सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां: ये सरकारी सब्सिडी की लास्ट डेट, अभी कंपनियां दे रही 37,500 तक का डिस्काउंट
अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास इसे 31 मार्च तक सस्ते दाम में खरीदने का मौका है। इसके बाद ईवी की कीमतें बढ़ सकती हैं। दरअसल, सरकार साफ कर चुकी है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर FAME-II स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक या फंड अवेलेबल होने तक दी जाएगी।
ऐसे में 31 मार्च तक जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, सरकार कंपनियों को उन गाड़ियों के लिए ही सब्सिडी देगी। इसके बाद फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा और कंपनियों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में इजाफा करना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
SBI की अमृत-कलश स्कीम 31 मार्च को खत्म हो रही: इसमें सीनियर सिटिजन को 7.60% और अन्य को मिल रहा 7.10% सालाना ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश इस महीने यानी 31 मार्च को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट का हाल जान लीजिए…
कल के सोने-चांदी के दाम जान लीजिए…