02
नैनीताल जिले में नैनीझील के अलावा भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, कमल ताल, गरुड़ ताल सहित और भी बहुत झीलें मौजूद हैं. इन्हीं में से एक झील है खुर्पाताल झील. जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर यह झील स्थित है. खुर्पाताल झील अपनी अनोखी खासियत के कारण जानी जाती है. दरअसल यह झील अपना रंग बदलने के लिए मशहूर है.