रायपुर. आने वाले दिनों छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से से राजस्थान के दक्षिणी हिस्से तक ट्रफ लाइन गुजरती नजर आ रही है. इसी तरह एक ट्रफ लाइन राज्य से महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्से तक दिखाई दे रही है. इस वजह से प्रदेश में जोरदार बारिश होगी. 25 जून को भी राज्य के कई शहरों में बारिश हुई. दूसरी ओर, कोरबा में लोग गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद यहां बारिश का अता-पता नहीं है. लोग पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में जांजगीर, पेंड्रा, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कांकेर, गरियाबंद, कोंडागांव, धमतरी, बस्तर, रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर में तेज बारिश होगी. विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वैसे तो पूरे प्रदेश में मानसून छाया हुआ है, लेकिन उसके बावजूद कई शहरों में मौसम शुष्क रहा. कई शहरों में बादल छाए हुए हैं. राज्य में रात और दिन के तापमान में करीब 9 डिग्री का अंतर आया है. पिछले 24 घंटों में रायगढ़, भोपालपटनम, सरायपली, अहिवारा, बसना, खैरागढ़, महासमुंद, राजिम, खरोरा, डोंगरगढ़, पेंड्रा, बेलतरा, धमतरी, पलारी, बलौदाबाजार और रायपुर में बारिश हुई.
कोरबा के हालात खराब
इधर, कोरबा में लोग गर्मी से बेहाल हैं. जिले के हरदी बाजार क्षेत्र के टिकरीपारा में ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों को पानी के लिए गांव के तालाब का सहारा लेना पड़ रहा है. बारिश में तालाब का पानी पीने से बीमारी की भी आशंका बनी हुई है. बताया जाता है कि यहां फरवरी के बाद से ही पानी का संकट खड़ा हो गया था. ग्रामीण उसी वक्त से ग्राम पंचायत को मामले की जानकारी दे रहे थे. लेकिन, किसी ने भी समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की. यहां के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जहां से पानी मिल रहा था, वे सभी जल स्रोत खुद मुश्किल में आ गए हैं. हैंड पंप से अब जरूरत के मुताबिक पानी नहीं निकल रहा.
दिनभर तालाब पर रहती हैं महिलाएं
तालाब से पानी भरने के लिए महिलाएं दिनभर वहीं रहती हैं. दूसरी ओर, पाली तानाखार विधानसभा के विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा. इस समस्या पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. पीएचई विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिले में अधिकांश लोग हैंडपंप पर आश्रित हैं. जिले में 14 हजार 500 हैंडपंप हं. खराब हैंडपंपों को सुधारा जा रहा है.
रायपुर | 35.6 डिग्री |
पेंड्रा | 33.4 डिग्री |
अंबिकापुर | 33.4 डिग्री |
राजनांदगांव | 37.0 डिग्री |
बिलासपुर | 33.4 डिग्री |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 15:46 IST