रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. बुधवार शाम 76 अधिकारियों और कर्मचारियों की तबादला सूची जारी की गई. कीर्तन राठौर को रायपुर के एडिशन एसपी ग्रामीण बनाया गया है तो वहीं एडिशन एसपी अभिषेक माहेश्वरी की सुकमा कैंप में पोस्टिंग की गई है. एडिशन एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर एएसपी बनाया गया है. एएसपी जेपी बढ़ई को एएसपी कांकेर अंतागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एएसपी पीतांबर पटेल को मोहला मानपुर भेजा गया है. एएसपी सुखनंदन राठौर को एएसपी दुर्ग शहर का प्रभार दिया गया है. इसी तरह एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को सुकमा भेजा गया है. डीआर पोर्ते अब रायपुर पश्चिम के एएसपी होंगे.
.
Tags: Chhattisgarh news, IPS, Raipur news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 19:36 IST