Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result: कल आएंगे 11 सीटों के परिणाम, 220 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

रायपुर. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए कल यानी 4 जून को मतगणना होगी. वोट काउंटिंग सुबह 8 बजे से होगी. इस दौरान प्रदेश के मतगणना सेंटर पर थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही राज्य में कल ड्राय-डे भी घोषित किया गया है. इस मतगणना के लिए 33 जिला मुख्यालयों में 94 केंद्र बनाए गए हैं. बता दें, प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 6 लाख 58 हजार मतदाता थे. इनमें से 1 करोड़ 50 लाख 40 हजार 444 वोटरों ने वोटिंग की थी. दोपहर 12 बजे के बाद से स्पष्ट रुझान आना शुरू हो जाएंगे. प्रदेश की रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकरे, बस्तर, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, अम्बिकापुर, बिलासपुर, कोरबा लोकसभा सीटों पर 220 उम्मीदवार मैदान में थे.

यहां तीन चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना कार्य में 11 रिटर्निंग अधिकारी 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गणनाकर्मी, 1671 माईक्रो ऑब्जर्वर, 42 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे. सभी काउंटिंग सेंटरों में डाक मत पत्रों की गिनती पहले होगी. जहां डाक मतपत्र नहीं होंगे, उन सेंटेरो में सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग शुरू होगी. जहां डाक मतपत्र होंगे, वहां सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से वोटों की काउंटिंग होगी. रायगढ़ लोकसभा के जशपुर विधानसभा में, बिलासपुर लोकसभा के बिल्हा में 24-24 राउंड में गिनती होगी. वहीं, सबसे कम टेबल कोरबा लोकसभा के मनेन्द्रगण में महज 12 राउंड में गिनती होगी.

5 सांसद हो जाएंगे पूर्व
छत्तीसगढ़ के वो 5 सांसद जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था अब पूर्व हो जाएगें. इन नेताओं ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था. बस्तर से कांग्रेस को जीत दिलाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, रायपुर लोकसभा सीट से सांसद सुनील सोनी, जांजगीर से बीजेपी सांसद गुहाराम अजगले, कांकेर के मोहन मंडावी, महासमुंद लोकसभा के चुन्नीलाल साहू पूर्व सांसद हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग हुई. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव हुए. इस बार भी सबसे पहले वोटिंग बस्तर में हुई थी.

Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool