CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

CBSE 10th, 12th Supplementary Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपने स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए छात्रों को लॉगिन विंडो में अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://results.cbse.nic.in/ के जरिए भी सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड के अधिकारियों ने धोखाधड़ी और अनुचित साधनों का उपयोग करने की घटनाओं की जांच करने के उपाय के रूप में परीक्षा केंद्रों का औचक दौरा भी किया था. छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं और ओएमआर शीट की फोटोकॉपी का अनुरोध करने का विकल्प भी है.

CBSE 10th, 12th Supplementary Result 2024 
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
कक्षा 10वीं, 12वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड नंबर दर्ज करें.
आपका CBSE 10th, 12th Supplementary Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट चेक करें और सेव करें.

सीबीएसई कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को घोषित किए गए थे. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 प्रतिशत था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.48 प्रतिशत अधिक है. कुल 21,65,805 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 20,16,779 छात्र सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में पास हुए हैं.

ये भी पढ़ें…
IIT के टक्कर का है यह कॉलेज! मिलता है 85 लाख का पैकेज, ऐसे होता है यहां एडमिशन
इंडियन ऑयल में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, जल्द करें आवेदन

Tags: Cbse board, CBSE board results

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool