नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में शुक्रवार को कई स्थानों पर हथियारों और गोला-बारूद बरामद किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया और सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि भाजपा खेमा मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य को बदनाम करने की साजिश रच रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार आतंकवादियों को बचाने और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ गुप्त समझौता कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान हथियार और गोला बारूद बरामद किया. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किए जाने की घटना के सिलसिले में यह छापेमारी की गई. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कुछ बरामद हुआ है या नहीं. सीबीआई जो कह रही है, हमें उस पर संदेह है. मामले की उचित जांच होनी चाहिए. भाजपा हमें बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है. यह चुनाव के दौरान हमें बदनाम करने की भाजपा की चाल हो सकती है….’’
These sophisticated firearms have been recovered from one Abu Taleb’s property in #Sandeshkhali. Taleb is a close associate of Sheikh Shahjahan, criminal and rapist, who West Bengal CM defended on the floor of the House.
This haul should be seen as Mamata Banerjee’s report card… https://t.co/THO6Dd9sdn pic.twitter.com/mjOBeW02SH
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 26, 2024
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP, CBI, Central Bureau of Investigation, TMC
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 23:31 IST