ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.शादी विवाह के अवसर पर हर व्यक्ति आकर्षक दिखने की चाहत में कपड़ों की खरीदारी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. ऐसे में कोडरमा में एक दुकान में खास तौर पर शादी के कपड़ों की नवीनतम आकर्षण रेंज उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमें बड़े शहरों में मिलने वाले शादी के कपड़े आपके बजट में उपलब्ध कराई जा रही है.
झुमरी तिलैया शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित श्री राम कलेक्शन दुकान के संचालक लक्ष्मण कुमार यादव ने लोकल 18 से कहा कि शादियों में बेहतर दिखने के लिए मेंस वेयर में काफी आकर्षक डिजाइन और मनमोहन रंगों में शेरवानी उपलब्ध है. जिसमें लोगों को गोल्डन कलर की प्रिंटेड शेरवानी, रेड शेरवानी, गोल्डन और रेड कांबिनेशन शेरवानी इसके साथ स्कार्फ भी दिया जा रहा है. जो खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इसके साथ लोग यहां आकर्षक डिजाइनर शेहरा भी खरीद सकते हैं.
महानगरों में मिलने वाले पार्टी वियर कपड़े उपलब्ध
दुकान के संचालक ने बताया कि इसके अलावा पार्टी वियर के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए थ्री पीस और फाइव पीस में आकर्षक पार्टी वियर ब्लेजर की रेंज भी उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 800 सौ रूपये से है.वहीं शेरवानी 25 सौ रुपये से शुरू है. यहां महानगरों में बिकने वाले कपड़ों के रेंज सूरत, कोलकाता और दिल्ली से मंगाए गए हैं.
30% तक मिलेगा डिस्काउंट
उन्होंने बताया कि शादी के कपड़ों की खरीदारी पर 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक की अतिरिक्त डिस्काउंट भी लोगों को दी जा रही है. लोग अपने कम बजट में कई आकर्षक डिजाइन और कलर कॉन्बिनेशन में कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 09:03 IST