Search
Close this search box.

Business News Update; Value of 7 out of top-10 companies increased by ₹67,260 crore | टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू ₹67,260 करोड़ बढ़ी: रिलायंस का मर्केट कैप ₹45,263 करोड़ बढ़ा, जोमैटो को ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Value Of 7 Out Of Top 10 Companies Increased By ₹67,260 Crore

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर देश की टॉप कंपनियों से जुड़ी रही। शेयर बाजार में लिस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश टॉप-10 में से सात कंपनियों की कंबाइंड मार्केट-वैल्यू में पिछले हफ्ते ₹67,259.99 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 23.26 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड और पेनल्टी को लेकर नोटिस मिला है। कंपनी ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम आज से लागू होगी।
  • वनप्लस नॉर्ड CE4 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
  • ऑटो कंपनियां अपनी मंथली सेल्स रिपोर्ट जारी करेंगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू ₹67,260 करोड़ बढ़ी:रिलायंस का मर्केट कैप ₹45,263 करोड़ बढ़ा, TCS में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट

शेयर बाजार में लिस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश टॉप-10 में से सात कंपनियों की कंबाइंड मार्केट-वैल्यू में पिछले हफ्ते ₹67,259.99 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इनमें देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे ज्यादा ₹45,262.59 करोड़ बढ़ा है।

कंपनी का मार्केट कैप अब ₹20.14 लाख करोड़ हो गया है। रिलायंस के अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) और CICI बैंक भी पिछले हफ्ते मार्केट के टॉप गेनर रहे हैं। इनके मार्केट कैप में ₹5,533.26 करोड़, ₹5,218.12 करोड़ और ₹4,132.67 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. जोमैटो को ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस मिला:कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट ने की डिमांड, कंपनी का मार्केट कैप ₹1.58 लाख करोड़

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 23.26 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड और पेनल्टी को लेकर नोटिस मिला है। कंपनी ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि मेरिट्स के आधार पर उसका केस मजबूत है और वह उचित ऑथोरिटीज के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी। जोमैटो ने कहा कि इनपुट टैक्स क्रेडिट के ज्यादा लाभ और ब्याज जुर्माने के लिए डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. इंफोसिस को IT-डिपार्टमेंट से ₹6,329 करोड़ का रिफंड:कंपनी पर ₹2,763 करोड़ की टैक्स लायबिलिटी, इसकी सहायक कंपनियों को भी असेसमेंट ऑर्डर मिले

टेक कंपनी इंफोसिस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 6,329 करोड़ रुपए का रिफंड दिया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। 2007-08 से 2018-19 तक के असेसमेंट ऑर्डर के अनुसार, कंपनी पर 2,763 करोड़ रुपए की टैक्स लायबिलिटी भी है।

कंपनी ने बताया कि इंफोसिस 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और फाइनेंशियल ईयर के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स पर इन आदेशों के इंप्लीकेशंस का असेसमेंट कर रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. वनप्लस नॉर्ड CE4 कल लॉन्च होगा:स्मार्टफोन में एक्वाटच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

टेक कंपनी वनप्लस कल यानी 1 अप्रैल को शाम 6:30 बजे भारत में वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका टीजर जारी कर लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है।

कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस नॉर्ड CE4 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय बाजार में नॉर्ड CE4 को 25,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर आ सकती है। स्मार्टफोन अपनी पीछले वर्जन नॉर्ड CE3 की जगह लेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
गर्मियों में फुल न कराएं फ्यूल टैंक:सीजन शुरु होने से पहले गाड़ी की सर्विसिंग जरूरी, सेफ्टी के लिए इन 7 बातों का रखें ध्यान

देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी आ चुकी है। ऐसे में सड़क पर चलती या पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का ओवर हीट होना स्वाभाविक है। लेकिन, तेज धूप में ड्राइविंग के लिहाज से इस प्रतिकूल मौसम में सेफ्टी और कम्फर्ट दोनों का ख्याल रखना जरूरी है।

गर्मी के दिनों में गाड़ी का फ्यूल टैंक कभी भी फुल ना करवाएं यानी इसे 100% न भरवाएं। टैंक में हमेशा कैपेसिटी से करीब 10% फ्यूल कम भरवाएं। क्योंकि, गर्मी में मेटल टैंक के गर्म होने के चलते इसमें प्रोड्यूस होने वाली गैस के लिए कुछ स्पेस होना जरूरी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते बाजार बंद था, इसलिए 28 मार्च के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool