- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, 5g Spectrum Auction, Telecom Act 2023
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर टेलिकम्युनिकेशन एक्ट से जुड़ी रही। देश में 26 जून से नया ‘टेलिकम्युनिकेशन एक्ट 2023’ लागू हो गया है। अब भारत का कोई भी नागरिक जिंदगी भर 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं ले सकेगा। वहीं मोबाइल सर्विसेज के लिए 25 जून को शुरू हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज खत्म हो गई है। दो दिन 7 राउंड तक चली इस नीलामी से सरकार को करीब 11,340 करोड़ रुपए की इनकम हुई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के IPO का दूसरा दिन है।
- एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के IPO का आखिरी दिन है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. गलत तरीके से सिम खरीदी तो 50 लाख जुर्माना: 3 साल की सजा हो सकती है; नए टेलिकॉम कानून से क्या बदला, जानिए सबकुछ
देश में 26 जून से नया ‘टेलिकम्युनिकेशन एक्ट 2023’ लागू हो गया है। अब भारत का कोई भी नागरिक जिंदगी भर 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं ले सकेगा। अगर इससे ज्यादा सिम खरीदता है तो जुर्माना लगेगा। गलत तरीकों से सिम लेने पर 3 साल जेल और 50 लाख तक का जुर्माना लगेगा।
नया कानून सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी टेलिकॉम सर्विस या नेटवर्क और मैनेजमेंट को टेक ओवर करने या उसे सस्पेंड करने की अनुमति देता है। युद्ध जैसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर सरकार टेलिकॉम नेटवर्क पर मैसेजेज को इंटरसेप्ट कर सकेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी खत्म: एयरटेल ने सबसे ज्यादा ₹6,857 करोड़ की बोलियां लगाई, सरकार को 10 दिन में कंपनियों से मिलेंगे ₹11,340 करोड़
मोबाइल सर्विसेज के लिए 25 जून को शुरू हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज खत्म हो गई है। दो दिन 7 राउंड तक चली इस नीलामी से सरकार को करीब 11,340 करोड़ रुपए की इनकम हुई है। अब टेलिकॉम कंपनियों को 10 दिन के अंदर सरकार को ये राशि जमा करनी होगी।
ऑक्शन में सरकार ने 96,317.65 करोड़ रुपए की बेस प्राइस पर 10,522 मेगाहर्टज के कुल स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखे थे। इसमें से सरकार को कुल 131 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां मिली हैं। इसकी वैलिडिटी 20 साल की होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सेंसेक्स 78,674 और निफ्टी 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद: DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर 65% चढ़ा, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में रही तेजी
शेयर बाजार ने 26 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स 620 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 78,674 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 147 अंक की तेजी रही। ये 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,759 और निफ्टी ने 23,889 का स्तर छुआ। वहीं कल यानी 25 जून को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था। आज एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में तेजी देखने को मिली है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. SBI ने 15-ईयर इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से ₹10,000 करोड़ फंड जुटाया: वित्त-वर्ष 2025 में ₹25,073 करोड़ जुटाएगा बैंक, जनवरी में SBI ने ₹5,000 करोड़ जुटाए थे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने 15-ईयर इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है। इससे SBI पावर और रोड जैसे सेक्टर्स में प्रोजेक्ट्स को फंड प्रोवाइड कराएगा। बॉन्ड के लिए कूपन रेट 7.36% तय किया गया है।
इस इश्यू को 5,000 करोड़ रुपए के बेस इश्यू साइज से लगभग चार गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे पहले SBI ने सितंबर 2023 में 7.49% के कूपन पर 15 साल का इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड रखा था और 10,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. हुंडई-इंडिया IPO के लिए एडवाइजिंग-बैंकों को दे रही ₹334 करोड़: बैंकों को सबसे ज्यादा फीस देने वाली दूसरी बड़ी कंपनी बनी, पेटीएम पहले नंबर पर
साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया इंडियन मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस IPO के लिए एडवाइज देने वाले बैंकों को कंपनी 40 मिलियन डॉलर यानी 334 करोड़ रुपए फीस दे रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारत में किसी IPO पर काम कर रहे एडवाइजिंग बैंकों के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी फीस होगी। सूत्रों ने बताया कि हुंडई इंडिया जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप और HSBC सहित एडवाइज देने वाले बैंकों को IPO के साइज का 1.3% पेमेंट किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. रिलायंस रिटेल अब 1 घंटे के अंदर समान डिलीवर करेगा: मुंबई के कुछ इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू, अभी 12 घंटे का समय लगाता है
रिलायंस रिटेल ने मुंबई और नवी मुंबई के कुछ इलाकों में किराने का सामान और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की तत्काल डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक घंटे के अंदर ऑर्डर की डिलीवरी करना शुरू कर दिया है। इकोनॉमिक्स टाइम ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
जियोमार्ट मोबाइल एप्लिकेशन में फास्ट-डिलीवरी सर्विस के लिए ‘हाइपरलोकल डिलीवरी’ ऑप्शन दिया गया है। रिलायंस ऑर्डर डिलीवरी के समय को कम करके 30 से 45 मिनट करना चाहती है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इस तरह के किसी भी पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें
पोस्ट ऑफिस RD पर मिलती है लोन सुविधा: इसमें कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज, जानें इसको लेकर क्या हैं नियम
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश करके आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप इसमें हर महीने एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी।
इतना ही नहीं बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप बिना RD तुड़वाए इस पर लोन भी ले सकते है। इसमें पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर लोन मिलता है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस RD पर लोन लेने की नियम और शर्तों के बारे में बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…