Search
Close this search box.

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, EFTA, byju’s | भारत ने EFTA देशों के साथ फ्री-ट्रेड डील साइन की: बायजूस ने कर्मचारियों को सैलरी का एक हिस्सा दिया, एक हफ्ते में एयरटेल का मार्केट-कैप ₹38,728 करोड़ बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, EFTA, Byju’s

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर फ्री-ट्रेड डील से जुड़ी रही। भारत ने चार देशों के ग्रुप यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) के साथ 100 बिलियन डॉलर (8.27 लाख करोड़ रुपए) के फ्री ट्रेड पैक्ट यानी समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) ने फरवरी के लिए सभी कर्मचारियों की पेंडिंग सैलरी का एक हिस्सा 10 मार्च को उनके खातों में भेज दिया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (11 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. भारत ने EFTA देशों के साथ फ्री-ट्रेड डील साइन की: ₹8.27 लाख करोड़ निवेश करेंगे चार देश; इससे भारत में 10 लाख जॉब क्रिएट होंगी

भारत ने रविवार (10 मार्च) को चार देशों के ग्रुप यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) के साथ 100 बिलियन डॉलर (8.27 लाख करोड़ रुपए) के फ्री ट्रेड पैक्ट यानी समझौते पर हस्ताक्षर किए। IT, ऑडियो-विजुअल और स्किल्ड प्रोफेशनल के मूवमेंट जैसे प्रमुख डोमेस्टिक सर्विसेज सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट और एक्सपोर्ट्स को बढ़ावा देने में मदद के लिए यह समझौता किया गया है। आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड यह चार देश EFTA का हिस्सा हैं।

इंडिया टुडे ने बताया कि भारत ने एग्रीमेंट के इंप्लिमेंटेशन के बाद पहले 10 सालों में 50 बिलियन डॉलर (4.13 लाख करोड़ रुपए) के इन्वेस्टमेंट कमिटमेंट की मांग की है। इसके अलावा ब्लॉक मेंबर्स से अगले पांच सालों में 50 बिलियन डॉलर के एडिशनल इन्वेस्टमेंट का कमिटमेंट भी मांगा है। इन इन्वेस्टमेंट से भारत में 1 मिलियन यानी 10 लाख डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट होंगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. बायजूस ने कर्मचारियों को सैलरी का एक हिस्सा दिया: बाकी राइट्स इश्यू के बाद मिलेगा; बायजू रवींद्रन ने 10 मार्च तक सैलरी देने को कहा था

नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) ने फरवरी के लिए सभी कर्मचारियों की पेंडिंग सैलरी का एक हिस्सा 10 मार्च को उनके खातों में भेज दिया है। बाकि बची हुई सैलरी कल यानी 11 मार्च को एम्प्लॉइज के खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी।

मनीकंट्रोल ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में कहा है कि राइट्स इश्यू के जरिए रेज किए फंड के फ्री हो जाने के बाद बाकि की सैलरी क्रेडिट कर दी जाएगी, जिसकी हमें जल्द ही उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. एक हफ्ते में एयरटेल का मार्केट-कैप ₹38,728 करोड़ बढ़ा: टॉप-10 में से 7 कंपनियों की कंबाइन वैल्यू ₹71,301 करोड़ बढ़ी, इंफोसिस टॉप लूजर

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यूएशन में पिछले हफ्ते कंबाइन रूप से ₹71,301.34 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इसमें भारती एयरटेल टॉप गेनर रही है। इसके मार्केट वैल्यू में इस दौरान ₹38,726.67 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर अब 6.78 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

एयरटेल के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और SBI मार्केट में पिछले हफ्ते गेनर रहे हैं। वहीं, मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹15,391.94 करोड़ गिरा है। इसके अलावा, इंफोसिस और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का मार्केट कैप इस दौरान कम हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. पुनीत गोयनका ने ZEEL के रेवेन्यू वर्टिकल में किया बदलाव: प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए पेश किया नया मॉडल; बिजनेस प्रेसिडेंट राहुल जौहरी ने दिया इस्तीफा

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने अपने रेवेन्यू वर्टिकल में स्ट्रैटेजिक बदलाव की घोषणा की है। कंपनी के MD और CEO पुनीत गोयनका ने इसके लिए नया रेवेन्यू मॉडल पेश किया है। इसके अलावा कंपनी के बिजनेस प्रेसिडेंट राहुल जौहरी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।

ZEEL ने शनिवार 9 मार्च को एक नोटिफिकेशन के जरिए इन फैसलों की जानकारी दी है। जौहरी कंपनी में पिछले 3 साल से थे। जी से पहले, राहुल जौहरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पहले CEO थे। इससे पहले उन्होंने डिस्कवरी के साउथ एशिया ऑपरेशन को भी लीड किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. MP में हर 10वां, राजस्थान में 12वां शख्स शेयर निवेशक: 16 करोड़ से ज्यादा लोग शेयर बाजार में लगा रहे पैसा, इनमें 22% महिलाएं

देश में 16 करोड़ से ज्यादा लोग शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हैं। इनमें 50% हिस्सेदारी सिर्फ 5 राज्यों (महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश) की है। एक स्टडी के मुताबिक, 80% डीमैट अकाउंट होल्डर्स के 50 हजार से ज्यादा शेयर मार्केट में लगे हैं। करीब 140 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में हर नौवां शख्स शेयर मार्केट में निवेश कर रहा है। 2018 से 2023 के बीच यानी पिछले 5 साल के दौरान इनकी संख्या में 4 गुना से भी ज्यादा का उछाल आया है। मध्य प्रदेश (MP)-राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में लगभग हर 10वां-12वां व्यक्ति शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड है।

2018 में कुल 3.19 करोड़ डीमैट अकाउंट थे, जो दिसंबर 23 में 13.93 करोड़ तक पहुंच गए। मार्च 2024 में आंकड़ा 16.42 करोड़ तक पहुंच गया। 2018 में 25 साल से कम आयु वाले निवेशकों की हिस्सेदारी 6.3% थी, जो 31 दिसंबर 2023 तक 13.6% हो गई। इसी तरह, 25-50 आयुवर्ग वाले समान अवधि में 46% से बढ़कर 61% तक पहुंच गए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

मार्च में निपटाने हैं ये 5 जरूरी काम: सुकन्या और PPF में मिनिमम अमाउंट जमा करें, इनकम टैक्स छूट के लिए करना है निवेश

वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी महीना यानी मार्च शुरू हो चुका है। इस महीने आपको कई जरूरी काम निपटाने हैं। इन्हीं से एक काम है, सुकन्या और PPF में मिनिमम अमाउंट जमा करना। इसके अलावा अगर आप इनकम टैक्स छूट के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको 31 मार्च तक निवेश करना होगा। हम आपको ऐसे ही 5 कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको इस महीने निपटाने हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

बीते तीन दिन रविवार, शनिवार और शुक्रवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद रहा था, तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool