- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Credit Card, Fly91
नई दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर क्रेडिट कार्ड से जुड़ी रही। अब क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको अपने हिसाब से कार्ड नेटवर्क चुनने की सहूलियत मिलेगी। RBI ने क्रेडिट कार्ड नेटवर्क और कार्ड जारीकर्ता बैंक और NBFC’s को नई गाइड लाइन जारी की है। वहीं मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) को ‘ग्लोबल बिजनेस’ पर पेनल्टी लगाने की ताकत दे दी है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज 7 मार्च यानी गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- जेजी केमिकल्स के IPO का आज तीसरा और आखिरी दिन है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. अब अपने हिसाब से चुन सकेंगे क्रेडिट कार्ड नेटवर्क: RBI ने कार्ड जारी करने वाली संस्थाओं के लिए जारी की नई गाइडलाइन
अब क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको अपने हिसाब से कार्ड नेटवर्क चुनने की सहूलियत मिलेगी। RBI ने क्रेडिट कार्ड नेटवर्क और कार्ड जारीकर्ता बैंक और NBFC’s को नई गाइड लाइन जारी की है। इसके अनुसार अब कार्ड जारीकर्ता को अपने कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड जारी करते समय एक से ज्यादा कार्ड नेटवर्क में से चुनने का ऑप्शन देना होगा। बैंकों को ग्राहक से पूछना होगा कि उन्हें किस नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड चाहिए।
वहीं पुराने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कार्ड रिन्यू कराते समय कार्ड नेटवर्क बदलने का ऑप्शन मिलेगा। आपको बता दें कि हर क्रेडिट कार्ड की एक वैलिडिटी होती है, जो एक, दो, तीन साल या इससे अधिक की हो सकती है। कार्ड की एक्सपायरी पर आप नेटवर्क बदल सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. अब ‘ग्लोबल बिजनेस’ पर पेनल्टी लगा सकेगी CCI: MCA ने इसके लिए कॉम्पिटिशन कानून में नया प्रोविजन ऐड किया
मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA) ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) को ‘ग्लोबल बिजनेस’ पर पेनल्टी लगाने की ताकत दे दी है। MCA ने बुधवार को कॉम्पिटिशन कानून में नया प्रोविजन ऐड करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया।
इसमें एंटी-कॉम्पिटेटिव कंडक्ट (प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण) और एंटरप्राइजेज के पावर का दुरुपयोग करने के लिए ‘ग्लोबल बिजनेस’ पर पेनल्टी लगाने की ताकत दी गई है। यह पेनल्टी केवल भारत में बिजनेस करने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की जांच तक सीमित नहीं होगी। यह बदलाव 6 मार्च यानी आज से लागू हो गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. DGCA ने नई एयरलाइन फ्लाई-91 को AOC सर्टिफिकेट दिया: Fly 91 ने कहा- हमारा लोगो ‘फ्लाइंग बटरफ्लाई’, ये भारत की सुंदरता और वाइब्रेंट डायवर्सिटी का प्रतीक
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने नई रीजनल एयरलाइन फ्लाई 91 को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दे दिया है। फ्लाई-91 ने बताया कि उनकी एयरलाइन का लोगो फ्लाइंग बटरफ्लाई है।
फ्लाई-91 ने कहा कि एयरलाइन का फ्लाइंग बटरफ्लाई लोगो भारत की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता और वाइब्रेंट डायवर्सिटी (जीवंत विविधता) का प्रतीक है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर: सेंसेक्स 74,151 और निफ्टी 22,497 पर पहुंचा; IT और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी
शेयर बाजार में 6 मार्च को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने 74,151 का और निफ्टी ने 22,497 का ऑल टाइम हाई बनाया। इसके बाद सेंसेक्स 408 अंक की तेजी के साथ 74,085 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी में भी 117 अंक की तेजी रही, ये 22,474 के स्तर पर बंद हुआ। IT और बैंकिग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी IT में 0.77%, निफ्टी बैंक में 0.81% और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.84 की तेजी देखने को मिली।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. 85% पेटीएम यूजर्स को नहीं होगी दिक्कत: RBI गवर्नर बोले- बचे हुए लोगों को वॉलेट दूसरे बैंकों से लिंक करने को कहा गया
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि 80%-85% पेटीएम वॉलेट यूजर्स को रेगुलेटरी एक्शन के कारण किसी भी प्रकार दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जबकि, बाकी 15% यूजर्स को अन्य बैंकों से लिंक करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि पेटीएम को अन्य बैंकों के साथ टाई-अप करने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया है। कंपनी को पर्याप्त समय दिया गया है, जिसे आगे बढ़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात से इनकार किया कि RBI फिनटेक कंपनियों के खिलाफ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
टैक्स-छूट के लिए 31 मार्च तक करें निवेश: पोस्ट ऑफिस स्कीम में टैक्स सेविंग के साथ 8.2% तक का रिटर्न, ये 5 स्कीम्स रहेंगी सही
नया साल 2024 शुरू हो चुका है इस साल आपको कई जरूरी काम निपटाने हैं। इन्हीं कामों में से एक है वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट। ये इन्वेस्टमेंट आपको 31 मार्च 2024 तक करना है। अगर आप सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो PPF, टाइम डिपॉजिट और सुकन्या स्कीम सहित पोस्ट ऑफिस की 5 स्कीम्स हैं निवेश कर सकते हैं। इन स्कीम्स ने टैक्स बचाने के साथ ही 8.2% तक का रिटर्न भी पा सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ओपन हुआ गोपाल स्नैक्स का IPO: इसके लिए 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम ₹14,837 करने होंगे निवेश
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का IPO 6 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
इस IPO के जरिए ₹650 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉल सेल के जरिए 16,209,476 शेयर बेच रहे हैं। इस IPO से जुटने वाला पैसा का यूज कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …
कल के शेयर मार्केट का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…