Search
Close this search box.

Brothers Attack In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live

Brothers Attack in Kapurthala

मामले की जानकारी देते घायल
– फोटो : संवाद

विस्तार


कपूरथला के मोहब्बत नगर क्षेत्र में देर रात मंदिर से सेवा करके लौट रहे दो भाइयों पर एक्टिवा सवार तीन अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों भाई गंभीर घायल हो गए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया है।  

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टेंगो 7 और सिटी थाना-2 की पुलिस घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि जल्दी ही हमलावरों की पहचान कर काबू कर लिया जाएगा।   

जानकारी के अनुसार मोहब्बत नगर वासी मनी कुमार और डेनी कुमार पुत्र रामलाल श्री सत्यनारायण मंदिर से धार्मिक कार्यक्रम में सेवा के बाद घर लौट रहे थे। रेलवे रोड पर आईडीबीआई बैंक के नजदीक गली में जैसे ही वह दाखिल हुए तो उनके पीछे आए एक एक्टिवा पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने दातर से उनपर हमला कर दिया। दोनों भाइयों का शोर सुनकर पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावरों का एक दातर मौके पर ही गिर गया।   

हमले की घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दातर को कब्जे में लेकर घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।  

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool