मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नामांकन का इंतजार कर रहे छात्र छात्राओं के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी हो गई है अब इसी मेरिट सूची के आधार पर छात्र छात्राओं का नामांकन होगा, जिसमें सबसे अधिक 6387 सीटों पर इतिहास में नामांकन होगा. वहीं हिंदी में 3899 सीटों के लिए अभ्यर्थियों को कॉलेज आबंटित किए गए हैं. स्नातक सत्र 2024-28 के लिए विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को 18262 सीटों के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की गई है प्रतिदिन नामांकन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करते रहेंगे. सेकेंड मेरिट लिस्ट में सबसे अधिक 16260 सीट आर्ट्स संकाय के लिए है. वहीं साइंस में 1682 और कॉमर्स में 320 सीटों पर नामांकन होगा.
डीएसडब्ल्यू प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट में आये छात्रों का 24 से 26 जून तक दाखिला लिया जायेगा. कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि नामांकन के समय छात्र के सभी दस्तावेजों की जांच कर लें. जांच में कोई गड़बड़ी पाये जाने पर नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. कॉलेज एडमिशन फीस भी कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है. उसकी एक कॉपी डीएसडब्ल्यू कार्यालय में भी जमा करने का निर्देश दिया गया है.
प्राचीन इतिहास 12, भोजपुरी 2, इकोनॉमिक्स 60, इंगलिश 60, भूगोल 2568, हिन्दी 3899, इतिहास 6387, होम साइंस 1168, संगीत 41, फिलॉस्फी 17, राजनीति विज्ञान 636, साइकोलॉजी 1087, संस्कृत 7, सोशियोलाजी 54, उर्दू 262, अकाउंट एंड फिनांस 312, ह्यूमन रिसोर्स एंड मैनेजमेंट 1, मार्केटिंग 7, बॉटनी 6, केमेस्ट्री 19, मैथेमेक्टिक्स 4, फिजिक्स 111, जूलॉजी 1542
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 22:13 IST