Search
Close this search box.

Book fair will run from March 31 to April 7 in Dhanbad – News18 हिंदी

मो.इकराम/धनबाद.बदलते समय के साथ डिजिटल होती दुनिया ने लोगों की जीवनशैली ही बदल दी है. बच्चे भी अब पेपर बुक कि जगह ई-बुक्स से पढ़ाई कर रहे हैं. इसे देखते हुए बंगाली वेलफेयर सोसायटी ने धनबाद के जिला परिषद मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया है. पुस्तक मेला 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा.

बंगाली वेलफेयर सोसायटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने कहा कि पुस्तक मेले का आयोजन वर्ष 2012 से किया जा रहा है. यह मेले का 12वां वर्ष है. बच्चों व पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए मेले में कई प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं. 2010 में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना 2010 में हुई थी .आज इसके मेंबर कुल 700 लोग है.भी आज अलग अलग छेत्र में काम करती है जैसे बालोद डोनेट खा वितरण बच्चो को बुक कॉपी उपलब्ध करवाने का काम करती है.

60 से अधिक प्रकाशकों की होगी किताबें
मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. कुल 55 स्टॉलों में 43 सिर्फ बुक के होगें. जिसमे हिंदी, इंग्लिश और बंगाली बुक होगे और पुरनाई किताबे भी लगेंगे.जिसे मेले में आए लोग खरीदारी कर सकते है. यहां 60 से अधिक प्रकाशकों की किताबें उपलब्ध हैं. पुस्तकों की खरीदारी पर 10% की छूट दी जा रही है. बच्चों के लिए खाने-पीने, हस्तकला, ज्वेलरी, आर्ट गैलरी के साथ कई अन्य वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं. मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता की मुक्तोधारा नृत्य मंडली के साथ लोकल कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. स्कूली बच्चों के लिए भाषण सहित अन्य प्रतिगोगिएं होंगी. मेले का समय दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे है. कॉल्स 12 के छात्र को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा और आम लोगो के लिए 10 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है.

Tags: Dhanbad news, Education, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool