मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की नाचन विधानसभा के विधायक विनोद कुमार (MLA Vinod Kumar) एक बार फिर से ऑन ड्यूटी अधिकारी से उलझने के चलते सुर्खियों में हैं. इस बार मंडी पुलिस के एक अधिकारी के साथ विधायक उलझे हैं. मामला दो सप्ताह पूर्व का है. पुलिस ने विधायक के खिलाफ कलंदरा तैयार किया तो मामला मीडिया (Media Report) में सामने आया.पुलिस ने विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कलंदरा कोर्ट को भेजा है और अगली कार्यवाही की अनुमति मांगी है.
दरअसल, दो सप्ताह पूर्व धनोटू थाना के अंतर्गत आईटीबीपी अधिकारी के सम्मान और अंतेष्टि के दौरान नाचन के विधायक विनोद कुमार की धनोटू थाना प्रभारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बड़ गया कि विधायक महोदय ने तैश में आकर पुलिस अधिकारी को खरी-खरी सुना दी.
इसके बाद यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो संबंधित अधिकारी से उक्त घटना की रिपोर्ट ली गई. अब पुलिस ने विधायक महोदय के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों को धमकाने, पुलिस की मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत कलंदरा तैयार कर धनोटु थाना में मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस ने न्यायालय का रुख किया है.
गर्भवत्ती एसडीएम से उलझ गए थे
साल 2023 में बरसात सीजन के दौरान तिरपाल वितरण को लेकर भी नाचन विधायक विनोद कुमार गर्भवती एसडीएम स्मृतिका नेगी से भी उलझ गए थे. पुख्ता जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त मामले को ज्यादा स्ट्रांग बनाने के लिए महिला एसडीएम से हुई कहासुनी की घटना को भी रिपोर्ट में लिखा है. एएसपी मंडी सागर चंद ने बताया कि पुलिस ने विधायक विनोद के खिलाफ आईपीसी 186,189 और 500 के तहत कलंदरा तैयार कर कोर्ट को प्रेषित कर दिया है.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आगामी अन्वेषण के लिए मामला कोर्ट को भेज दिया है. कोर्ट की सहमति के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
.
Tags: Himachal BJP, Himachal pradesh, Mandi City, Mandi Police
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 11:19 IST