Bihar Weather Update Now the heat will torment in Bihar till March 14 the day temperature will remain near 34°C – News18 हिंदी

सच्चिदानंद/पटना : जैसे-जैसे मार्च के दिन बढ़ते जा रहे हैं उसी प्रकार तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. 10 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 34.4°C किशनगंज में दर्ज किया गया. बाकी जिलों के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन किशनगंज के तापमान पिछले 24 घंटे के मुकाबले में 6°C की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 14 मार्च तक दिन का तापमान 34°C के आस पास रहने का पूर्वानुमान है. इसका कारण है दिन में आसमान साफ होना और तेज धूप निकलना.

दिन में चुभने लगी धूप
12 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. नतीजन हवा का रुख बदलेगा. 14 मार्च तक तापमान में 2-4°C की वृ‌द्धि होने का पूर्वानुमान है. फिलहाल बिहार में पछुआ हवा चल रही है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

वहीं रात्रि का तापमान 14°C से 16°C के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. 14 मार्च तक न्यूनतम तापमान तो यही रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान 34°C तक पहुंच सकता है. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी

10 मार्च को कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.4°C किशनगंज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान में भी 0.1°C की गिरावट होते हुए 9.1°C मोतिहारी में रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. बिहार का अधिकतम औसत तापमान 29°C और औसत न्यूनतम तापमान 12.3°C रिकॉर्ड हुआ.

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पटना में 15.5°C, गया में 11°C, भागलपुर में 12.8°C, पूर्णिया में 13.7°C, किशनगंज में 10.5°C, दरभंगा में 15°C, मुज़फ्फरपुर में 15°C, वाल्मीकीनगर में 11.4°C, बक्सर में 13°C, बांका में 9.6°C, डेहरी में 12.5°C रिकॉर्ड किया गया.

प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
पटना में 28.5°C, गया में 29.4°C, भागलपुर में 29.6°C, पूर्णिया में 29.2°C, किशनगंज में 34.4°C, दरभंगा में 29.6°C, मुज़फ्फरपुर में 27.6°C, वाल्मीकीनगर में 29.6°C, बक्सर में 30.3°C, बांका में 30.7°C, डेहरी में 29.4 रिकॉर्ड किया गया.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool