पटना. बिहार में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और हीट वेव से परेशान लोगों को धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई है. दरअसल बिहार में मॉनसून की एंट्री के साथ ही अलग-अलग इलाकों में बारिश भी होने लगी है. हालांकि अभी भी पटना समेत अन्य जिलों में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव नहीं हुई है, ऐसे में लोगों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में पूरे बिहार भर में हो मानसून का प्रसार जाएगा और बिहार के हर जिले में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी पटना सहित आधा दर्जन जिलों में आज अच्छी बारिश हो सकती है. साथ ही 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान दिया गया है. मौसम विभाग में बारिश को लेकर उत्तर बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि दक्षिण बिहार के लिए मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी कर दिया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मानसून के बिहार में दस्तक देते ही बिहार के कई जिलों में मध्य और भारी बारिश होनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी के जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही मधुबनी गोपालगंज और सिवान के जिलों में भी कुछ जगहों पर मध्य और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बता दें, बीते दिनों मॉनसून की एंट्री के साथ ही बिहार के लगभग 14 जिलों के 32 स्थान पर मध्य और भारी बारिश हुई पिछले एक महीने से पढ़ रही भीषण गर्मी और तपेश से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
आज प्रबल बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 26 जून को बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भीषण बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान इन जिलों का अधिकतम तापमान 35°C के आस पास रहेगी. इसके अलावा गोपालगंज, मधुबनी और सुपौल में तेज बारिश होने की संभावना है. उत्तर बिहार के शेष सभी जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. आज दक्षिण बिहार के जिलों के कुछ स्थानों में मौसम सुहाना बना हुआ है. सभी 19 जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और झोंके के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. इसके लिए सभी 19 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. फिलहाल गर्मी और लू से राहत मिलती रहेगी.
Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 09:51 IST