पूर्णिया. पूर्णिया और कोसी कमिश्नरी का कुख्यात और तीन लाख के इनामी अपराधी प्रमोद यादव को एसटीएफ ने शुक्रवार को एनकाउंटर में मार गिराया. प्रमोद के पास से कारबाईन और दो पिस्टल भी बरामद हुए. एनकाउंटर पूर्णिया मधेपुरा बॉर्डर पर बिहारीगंज थाना के सिनुरिया गांव के पास किया गया. पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि प्रमोद यादव पर पूर्णिया-मधेपुरा समेत कई जिले में एक दर्जन से अधिक सगीन अपराध दर्ज हैं. पूर्णिया जिले के बडहरा थाना में छह, धमदाहा थाना में एक , मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना में पांच और मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना में एक केस दर्ज है. प्रमोद यादव का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि प्रमोद यादव पूर्णिया बिहारीगंज बॉर्डर के पास एक मचान पर सोया हुआ है. सिविल ड्रेस में एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची तब प्रमोद यादव ने एसटीएफ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में प्रमोद यादव मारा गया. पूर्णिया के रघुवंश नगर और बडहरा थाना की पुलिस और बिहारीगंज मधेपुरा जिला की पुलिस का भी काफी सहयोग रहा.
पत्नी बोली- पति को सरेंडर करने तक का मौका नहीं दिया
वहीं प्रमोद यादव की पत्नी ने कहा कि उनके पति मचान पर सोया हुआ था, तभी कुछ लोग सिविल ड्रेस में आए और उनकी हत्या कर दी. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति को सरेंडर करने तक का मौका नहीं दिया गया. फिलहाल पूर्णिया और मधेपुरा जिला की पुलिस प्रमोद यादव के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद यादव का रांची के कुख्यात अमन साहू गैंग से भी संबंध था. 2020 में उन्होंने धमदाहा पुलिस पर भी हमला किया था. इसके अलावा उसके खिलाफ हत्या रंगदारी डकैती लूट के कई मामले दर्ज हैं.
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 21:56 IST