पूर्णिया. प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा है कि मतगणना के लिए पूरी तैयारी से आना, कफन बांध कर आना, मरने के लिए आना… कल पूर्णिया सीट पर लोकतंत्र की हत्या हुई तो महाभारत का संग्राम होगा. पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपने अंदाज में कहा कि पूर्णिया के जिलाधिकारी और एसपी मतगणना प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ करें, हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे. लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारा एक-एक कार्यकर्ता कफन बांधकर तैयार है.
मतगणना से पहले ही पप्पू यादव ने अपने तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार और पूर्णिया में सारे कार्यकर्ता तैयार रहें. उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले क्यों नहीं हो रही है? चुनाव आयोग इसे अंत में क्यों करा रहा है. पोस्टल बैलेट की गिनती अंत में कराना बेईमानी का रास्ता है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के सभी प्रत्याशियों से अपील की कि वे पोस्टल बैलेट की गिनती अपने सामने कराकर और दस्तखत करके रखें.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 22:14 IST