Search
Close this search box.

Bihar-Jharkhand News : मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या, NEET पेपर लीक में CBI की FIR पटना पुलिस से अलग, बिहार मॉनसून की बारिश

पटना/मुजफ्फरपुर. बिहार मुजफ्फरपुर में देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया हैं. मृतक व्यक्ति की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर के रहने वाले 42 वर्षीय शिवशंकर झा के रूप में हुई हैं जो पेशे से पत्रकार हैं. शिवशंकर झा यूट्यूब पर अलग अलग चैनल पर काम करते थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक शिव शंकर झा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है जहां देर रात शहर के पत्रकार परिजनों का हाल-चाल लेने एसकेएमसीएच पहुंचे हैं.फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर गांव निवासी शिव शंकर झा अपने बाइक से घर जा रहा था तभी गांव के शिव मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर युवक शिव शंकर झा को चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दिया. फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरे मामले पर एस आई जयशंकर राय सूचना मिली कि मारीपुर चौक पर एक युवक को चाकू लगी हुई है. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक बेसुध पड़ा हुआ था और उसकी सांस चल रही थी.उसके बाद तत्काल उसे एसकेएमसीएच लाया गया,जहां उसकी मौत हो चुकी थी,फिलहाल पुलिस घटना के कारणों के बारे में पता करने में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम जांच में जुटी है. सीबीआई की टीम पटना में लगातार अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है. इसी बीच नीट पेपर मामले में सीबीआई और पटना पुलिस की एफ़आईआर की कॉपी भी सामने आई है. इन दोनों एफ़आईआर के अनुसार एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है हो हैरान करती है. दरअसल सीबीआई की एफ़आईआर में संजीव मुखिया का और रॉकी का नाम नहीं है. यानि पटना पुलिस के शास्त्रीनगर थाने में जो एफ़आईआर दर्ज हुआ था उसमें संजीव मुखिया और रॉकी का भी नाम था लेकिन सीबीआई की एफ़आईआर में ऐसा नहीं है.

पिछले कई दिनों से पूरे बिहार घर में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बाद लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है. मानसून ने बिहार में दस्तक दे दिया है. पिछले दिनों गोपालगंज और छपरा में मानसून ने दस्तक दी है.  इसके बाद बारिश से लोगों को राहत पहुंचने शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून का प्रसार अगले 24 से 48 घंटे में पूरे बिहार भर में हो जाएगा और बिहार के हर जिले में बारिश हो सकती है.

अधिक पढ़ें …

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool