Bihar Jharkhand LIVE News: बिहार में नीट पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई टीम ने आरोपियों के घर जाकर पूछताछ की. सिकंदर यादवेंदु और संजीव मुखिया के घर जाकर सीबीआई ने पूछताछ की. वहीं झारखंड के हजारीबाग जिले के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर सीबीआई ने कई घंटों तक उनसे पूछताछ की है. सीबीआई ने बुधवार को झारखंड में 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी, जिसमें से 3 को रात के वक्त ही छोड़ दिया था.
वहीं बिहार में मौसम विभाग ने मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई जिलों में बारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही झारखंड के भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. बिहार में वज्रपात होने से 8 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें बिहार-झारखंड के पल-पल के अपडेट्स…