Biggest Bag Market: ब्रांडेड बैग्स खरीदने के लिए दिल्ली की ये फेमस मार्केट; 10 रुपए से पर्स की शुरूआत

गौहर/दिल्ली: दिल्ली कई तरह के बड़े बाजारों के लिए काफी प्रसिद्ध मानी जाती है. स्वादिष्ट देसी स्नैक्स से लेकर सस्ते गहनों और कपड़ों तक, ये बाजार विभिन्न प्रकार की चीजों से भरे हुए हैं. दिल्ली के कई ऐसे मार्केट हैं, जो कि देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं. उनमें से एक सदर बाजार और पहाड़गंज के दोनों हिस्सों में बटी नबी करीम मार्केट है. इस मार्केट के बारे में आपने शायद ही सुना होगा, कि यह मार्केट अपने सस्ते और फैशनेबल बैग्स के लिए एशिया में काफी प्रसिद्ध है. इस मार्केट के दुकानदारों ने बताया है कि यह बैग मार्केट भारत का सबसे बड़ा मार्केट है, इसके बाद मुंबई का बैग मार्केट दूसरे नंबर पर आता है.

यहां के दुकानदार सतवीर सिंह ने बताया कि इस मार्केट में 1981 से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नबी करीम मार्केट, एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां आने वाले ग्राहक आपको बिजनेस चलाने वाले दिख जाएंगे, जो यहां से अपनी दुकान के लिए थोक में फैशनेबल बैग लेकर जाते हैं. यहां से आप हैंडबैग, बैकपैक, पाउच, ट्रॉली, चमड़े के सूटकेस, फैंसी पैक, और कई वैरायटी को खरीद सकते हैं. यहां के दुकानदार विशेषकर थोक में ही चीजें बेचते हैं, लेकिन कुछ दुकानदार सिंगल बैग भी बेचते हैं.

जानें बैग की कीमत
अभिषेक गुप्ता, जो कि इस मार्केट में 11 साल से अपनी दुकान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि नबी करीम मार्केट में बैग्स की कीमत 10 रुपए से शुरू होती है. यहां के कई फैशनेबल बैग्स की कीमत 50 रुपए, 100 रुपए, 150 रुपए से लेकर 400 रुपए तक है. इस मार्केट से आप शादियों में गिफ्ट करने वाले ट्रेंडिंग और फैशनेबल बैग भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए के बीच में रहती है. इस वैरायटी को इतने सस्ते दामों में देखना आपको दूसरे किसी बाजार में नहीं मिलेगा.

ब्रांडेड बैग उपलब्ध
यहां गेस से लेकर वाईएसएल और रीबॉक, प्यूमा तक हर ब्रांड के बैग्स मौजूद हैं. लेकिन एक दुकानदार ने बताया कि जब भी यहां से बैग खरीदें, तो एक बार चेक जरूर कर लें, क्योंकि यहां सभी माल थोक के भाव में आता है और कुछ माल में डिफेक्ट भी हो सकता है, इसलिए सावधानी से ही कोई चीज यहां से खरीदें.

कैसे पहुंचे मार्केट
नबी करीम मार्केट में पहुंचने के लिए आपको यलो मेट्रो लाइन से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 3 से बाहर निकलते ही, किसी भी रिक्शा से आप इस मार्केट में 10 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह मार्केट केवल रविवार के दिन ही बंद रहती है, जबकि बाकी के दिनों आप यहां सुबह 9:00 से लेकर रात के 8:00 तक आ सकते हैं.

Tags: Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool