नई दिल्ली. हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ से कार्तिक आर्यन एक बार फिर से तहलका मचाने को तैयार हैं. इस फिल्म में पहली बार कार्तिक एक नहीं बल्कि दो-दो बड़ी हीरोइनों विद्या बालन-माधुरी दीक्षित संग काम करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर एक अपडेट सामने आया है.
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म की शूटिंग कल यानी 9 मार्च से मुंबई में शुरू कर दी जाएगी. प्रोडक्शन का शेड्यूल 8 दिन का है . रिपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ सेट पर शामिल होंगे. अनीस बज़्मी फिल्म का निर्देशन करने के लिए लौट रहे हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी भी देखी जाएंगी. वह भी जल्द ही शूटिंग में भी शामिल होंगी.
बता दें कि इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूसर करने वाले हैं. वह पहले ही फिल्म में कार्तिक आर्यन को लेकर अपनी फीलिंग शेयर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि भूल भुलैया फ्रेंचाइजी उनके दिलों में एक विशेष स्थान रखती है. इसके लिए वह अनीस जैसे क्रिएटिव माइंड और कार्तिक जैसी शानदार टैलेंटेड एक्टर संग फिर काम करने के लिए काफी बेताब हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि हम साथ मिलकर एक बार फिर से एक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार हैं जो फ्रेंचाइजी के ओहदे और बढ़ा देगा. इसके साथ ही दर्शकों के लिए हंसी और रोमांच को दोगुना कर देगा. दूसरी ओर, अनीस ने भी कहा था कि वह भूल भुलैया की दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए रोमांचित हैं. पिछली किस्त में, रूह बाबा सबसे पसंदीदा किरदार बन गया था, और दर्शकों के आनंद के लिए इसे और भी बेहतर बनाना एक मजेदार और रोमांचक चुनौती होगी.
.
Tags: Kartik Aryan, Madhuri dixit, Vidya balan
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 15:06 IST