01
‘हर की दून’ का मतलब ‘भगवान की घाटी’ माना जाता है. देहरादून से हर की दून की दूरी 222 किलोमीटर है. यह हिमालय के आकर्षक गढ़वाल क्षेत्र में स्थित होने के कारण बहुत ही आकर्षक है. समुद्रतल से करीब 3500 मीटर ऊंचे इस ट्रेकिंग प्वाइंट पर लोग ट्रेकिंग करके प्रकृति की गोद में खेलता हुआ खुद को महसूस कर सकते हैं. ओसला, गंगाड़, धातमीर, जखोल, सौड़ जैसे खूबसूरत गांव हैं. यहां हरे-भरे घास के मैदान, जंगल और जंगली फूल के अलावा सीढ़ीदार खेत बेहद ही खूबसूरत लगते हैं.