मोहन ढाकले/ बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहां कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए गए थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. युवक चेहरे को बचाते और उनसे बचकर भागते हुए नजर आए. कार में बैठे युवकों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. मधुमक्खियों के हमले में करीब 25 लोग घायल हुए हैं. 8 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
मामला बुरहानपुर के असीरगढ़ किले का है. घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ युवक वहां पिकनिक मनाने के लिए गए थे. पिकनिक मनाने के दौरान जब असीरगढ़ किले का गेट बंद होने लगा, तो कुछ युवकों ने उसका विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद छत्ते पर बैठी मधुमक्खियों ने अचानक सभी पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के काटने से वहां अफरातफरी मच गई.
मधुमक्खी के छत्ते पर मारे पत्थर
कुछ लोगों ने उन्हें भगाने के लिए छत्ते पर पत्थर मार दिए. इसके बाद मधुमक्खी और बिखर गईं और उन्होंने लोगों को काटना शुरू कर दिया. लोग कपड़ों से अपना चेहरा छुपाने लगे और जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे. कुछ बचने के लिए जमीन पर लेट गए. लोग पार्किंग में खड़े वाहनों को छोड़ वहां से भाग खड़े हुए. वे लोग काफी समय बाद वाहन लेने वापस लौटे.
कार सवार युवकों ने बनाया वीडियो
मधुमक्खियों का हमला होते ही कुछ युवक अपनी कार में आकर बैठ गए थे और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मधुमक्खियों के हमले में करीब 25 लोग घायल हुए हैं. जिला अस्पताल में इलाज के लिए 8 लोग पहुंचे, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया.
.
Tags: Local18, Madhya pradesh, Mp news, Mp viral video
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 22:10 IST