Search
Close this search box.

B – News18 हिंदी

सीतामढ़ी. जिले में बाढ़ ने दस्तक दे दिया है. जिले के सोनबरसा और परिहार प्रखंड से गुजरने वाली नदियों में अचानक उफान आ गई है और डायवर्जन टूट गया है. बता दें कि जो नदियां कल तक सूखी हुई थी, उसमें अचानक पानी की वृद्धि देखी जा रही है. दरअसल, नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में अत्याधिक बारिश होने के कारण सीतामढ़ी के नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. सोनबरसा प्रखंड के सूखी झीम नदी के ऊपर निर्माणाधीन आरसीसी पुल का डायवर्जन टूट गया है.

इस वजह से सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय से पूर्वी भाग के डेढ़ दर्जन गांवों का सीधा संपर्क टूट गया. पानी सूखने तक अब पश्चिमी पंचायत के मुशहरनियां, जहदी, हरिहरपुर, विश्रामपुर, लक्ष्मीपुर, जमुनिया, छोटी व बड़ी यूरवा, चक्की, पररिया, राजवाड़ा, दलकावा, मुशहरनियां, वीरता समेत परिहार प्रखंड के भी आधा दर्जन गांव के लोगों को परेशानी होगी.

हालांकि इस क्षेत्र के लोग लगभग 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से जा सकते है. डायवर्जन टूटने से नदी का पानी पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिमी पंचायत के लालबंदी गांव स्थित ब्रहा स्थान के समीप सोनबरसा से पुरन्दाहा राजबाड़ा पथ पर पानी का बहाव जारी है.

परिहार प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी भी उफना गई. हरदी नदी में इस सीजन की यह पहली बाढ़ है. नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण परवाहा लालबंदी पथ बाढ़ का पर पानी चढ़ गया है. बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक डेढ़ से 2 फीट पानी का बहाव हो रहा है.

हवलदार की बेटी का कमाल, एयरफोर्स में बनेंगी फ्लाइंग ऑफिसर, आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का भी मौका

वहीं बारा, बंसबरिया, लहुरिया, खुरसाहा आदि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके अलावा कई गांव के सरेह में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. बुधवार को सुबह से ही टिप-टिप बरसात के कारण मौसम सुहाना हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, आज सुबह से फिर मौसम ने करवट ले लिया है और अहले सुबह से भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है.

Tags: Bihar News, Heavy Rainfall, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool