Search
Close this search box.

Arang Mob Lynching: चांद मियां की ऑन द स्पॉट, गु्ड्डू की हुई अस्पताल में मौत, अब सद्दाम कुरैशी ने भी तोड़ा दम

रायपुर. रायपुर के आरंग में हुई मॉब लिंचिंग का मामला अब और उलझ गया है. इस मामले को लेकर एसआईटी (Special Investigation Team) पहसे से ही पशोपेश में थी, ऊपर से अब इस कांड के आखिरी गवाह की भी मौत हो गई. इस मॉब लिंचिंग के आखिरी चश्मदीद गवाह सद्दाम कुरैशी ने दम तोड़ दिया. उसकी हालत घटना के दिन से काफी नाजूक थी. उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां जब उसे राहत नहीं मिली तो उसे डीकेएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था. लेकिन, उसकी जान नहीं बच सकी. सद्दाम से पहले चांद मियां की ऑन द स्पॉट और गुड्डू खान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि सद्दाम कुरैशी की मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया. पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत चोट लगने से हुई है. इस वजह ने मामला और पेचीदा कर दिया है. शॉर्ट पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि उसे गिरने की वजह से चोट लगी या लोगों के मारने से. इसका खुलासा अब डिटेल पीएम रिपोर्ट से ही लगेगा. बता दें, फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम इस मामले की अलग से जांच कर रही है. क्योंकि, मॉब लिंचिंग की यह घटना छत्तीसगढ़ की इस तरह की पहली वारदात है जिसमें 3 लोंगो की जान गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि तीनों गिरे, खुद कूदे या किसी ने उन्हें धक्का दिया. जिस पुल पर यह घटना हुई उसकी ऊंचाई 60 फीट है.

इन बातों पर उलझी एसआईटी
बता दें, एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर की अगुवाई में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. इस घटना क्रम में पुलिस को अहम सुराग तो मिले हैं, लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस जांच में इसलिए उलझी हुई है, क्योकि मवेशियों का परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा था. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि पीड़ित पकड़े जाने के डर से कूदे , लोंगो ने मारा या सभी को फेंका गया. एसआईटी अब इस दिशा में जांच कर रही है. पुलिस ने आसपास के मोबाइल लोकेशन भी सर्च की है.

आखिर क्या हुआ था उस रात
बता दें, आरंग मॉब लिंचिंग की घटना 7 जून को हुई थी. यहां महानदी में कूदने से चांद मियां और गुड्डू खान की मौत हो गई थी. जबकि, तीसरा पीड़ित सद्दाम कुरैशी उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया था. बताया जा रहा है कि घटना तड़के 3 बजे की उस वक्त कुछ लोग ट्रक (CG-07-CG-3929) का पीछा कर रहे थे. आरोप था कि इस ट्रक में गौवंश की तस्करी हो रही थी. ये लोग महासमुंद जिले के पटेवा क्षेत्र से ही ट्रक का पीछा कर रहे थे. इस बीच ट्रक जब महानदी पुल पर पहुंचा तो उसमे सवार तीनों लोग पुल से महानदी में कूद गए.

24 में से दो भैंसों की हो चुकी मौत
चूंकि, उस वक्त नदी में पानी नहीं था, इसलिए अंदेशा है कि इसी की वजह से तीनों के साथ ये दुखद घटना हो गई होगी. घटना की जानकारी मिलने पर आरंग पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि चांद मियां की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, गुड्डू खान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. 18 जून को गंभीर रूप से घायल सद्दाम की भी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक से 24 भैसें भी बरामद की थीं. उनमें से दो की मौत हो चुकी है.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool