Anpadh tea seller is famous In Madhepura Bihar – News18 हिंदी

धीरज कुमार/मधेपुरा. देश में अब तक न जाने कितनी ही चाय दुकान की फ्रेंचाइजी खुली है. कहीं एमकॉम चाय वाला तो, कहीं बीकॉम तो, कहीं ग्रेजुएट चाय वाला. लेकिन बिहार में एक ऐसी चाय की दुकान है, जिनका नाम ही कुछ ऐसा है कि सुनकर आपको अजीबोगरीब लगेगा. मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थित रोहित जो कि ‘अनपढ़ चाय’ वाले के नाम से टी स्टॉल चला रहे हैं. यहां पर एक दो नहीं पांच वैरायटी की चाय आपको मिलेगी. इसके साथ ही अगर चाय अच्छी नहीं लगी तो पैसा वापस होगा. साथ ही छात्रों को विशेष छूट भी देते हैं. यहां 10 रुपये में चाय मिलती है.

रोहित ने बताया कि शुरुआत में काफी लोगों ने इस नाम को लेकर काफी कुछ कहा. लेकिन मैंने भी ठान लिया था कि नाम तो यही रहेगा. वह आगे कहती हैं कि मैं कोई पढ़ा लिखा नहीं हूं कि मैं ग्रेजुएट और डिग्री चाय वाला का नाम लिखूं. इसलिए मैंने अनपढ़ चाय वाले के नाम से शुरूआत की. आज शहर में हर किसी के जुबां पर इस अनपढ़ चायवाला का नाम है. प्रतिदिन 400 से 500 कप चाय की सेलिंग आसानी से हो जाती है.

छात्रों को 10% मिलता है डिस्काउंट
रोहित बताते हैं कि हमारे यहां चाय पीने के लिए यूं तो शहर के हर कोई नामी-गिरामी लोग आते हैं, लेकिन छात्रों को 10% डिस्काउंट देते हैं. प्रत्येक कप चाय पर ऐसा इसलिए कि मैं तो नहीं पढ़ पाया, लेकिन जो पढ़ाई कर रहे हैं, उसे कुछ छूट दी जाए. क्योंकि जिले में अमूमन छात्र लोअर क्लास फैमिली से आते हैं. लोकल 18 बिहार से बात करते हुए रोहित ने बताया कि पहले वह नोएडा में एक फास्ट फूड की स्टाल पर नौकरी करता था, लेकिन वहां पर इतनी आमदनी नहीं हो पाती थी कि घर परिवार को भी कुछ सहयोग कर सकूं. ऐसे में यूट्यूब पर चाय की काफी वीडियो देखी तो मन में आइडिया आया क्यों ना खुद का स्टार्टअप शुरू किया जाए, नाम रखा अनपढ़ चायवाला. अनपढ़ चाय वाले के यहां 5 फ्लेवर की चाय उपलब्ध है. मसाला चाय, सादा चाय, स्पेशल चाय, अदरक वाली चाय और कॉफी चाय. जो कि लोगों की पसंद बन चुकी है. वहीं यहां पर कुल्हड़ में 10 और डिस्पोजल में 7 रुपये प्रति कप चाय मिलती है. दुकान का लोकेशन सिंघेश्वर मंदिर के पूरब में स्थित है.

चाय अच्छी नहीं लगने पर पैसे वापस
रोहित के अनपढ़ चाय वाले टी स्टॉल की खासियत एक यह भी है कि यहां पर चाय पीने आए लोगों को अगर चाय पसंद नहीं हुई तो उनके पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे. साथ में एक टॉफी भी रोहित के द्वारा दी जाती है. इनका दावा है कि एक बार जो यहां पर चाय पी ली, वह दोबारा किसी और स्टॉल पर नहीं जाएगा. वहीं, रोहित के आसपास की चाय की दुकान की भट्टी बैठ चुकी है. लोगों का कहना है कि अनपढ़ चाय वाले की चाय काफी क्वालिटी वाली होती है, जो लोगों को खूब भा रही है.

Tags: Bihar News, Business, Food, Local18, Madhepura news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool