Search
Close this search box.

Amidst the harsh attitude of the people of Indore, there is also the innocence of Indore – News18 हिंदी

राधिका कोडवानी / इंदौर: इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर को यूनेस्को में शामिल करने के लिए शहरवासियों और प्रशासन की ओर से तमाम कोशिश की गई है. 75 बरस के सफर में इस साल तीन गेर और एक फाग यात्रा निकाली गई.

रंग पंचमी की गेर सिर्फ रंगों से ही सरोबार नहीं करती है. बल्कि राजनीतिक मुद्दों पर तीखे कटाक्ष भी करती है. इस बार इसकी धार इतनी पैनी रही कि अफसरों के होश उड़ गए. गेर के साथ लोगों को होली के टाइटल देने की परंपरा भी पूरे तेवर के साथ कायम रहा है. एक ही बार मल्हारगंज से होली पर निकले बाने में ऐसे-ऐसे कटाक्ष थे कि आज भी उन्हें लोग याद रखते हैं.

टाट के सूट टांग दिए थे
2014-15 में नेताओं के महंगे कपड़ों पर सवाल उठाते हुए टोरी कॉर्नर पर किसी ने टाट का बना एक सूट टांग दिया तो किसी ने व्यापमं घोटाले को लक्ष्य करते हुए कुछ गुब्बारे टांगे. इससे अफसरों के बीच भागादौड़ी मच गई. इसके कटाक्ष सिर्फ राजनीतिक विषयों पर ही नहीं हुए, बल्कि शहर से जुड़े बाकी मुद्दे भी रंग पंचमी पर बड़ी ताकत से लोगों के बीच आए. 90 के दशक में मल्हारगंज से होली पर एक बाना निकला, जो पुराने लोगों की यादों का हिस्सा हैं. इसमें गधे को गुलाब जामुन खाते हुए दिखाया तो नेताओं के जन्मदिन पर जगह-जगह लगने वाले होर्डिंग-पोस्टर पर सवाल किए गए थे.गोराकुंड चौराहे पर टांगे जाने वाले टाइटल से सारे बड़े नेता, अफसर और उनके सालभर के किए-धरे का हिसाब भी किया.

तीखे तेवर में मासूमियत
इन कटाक्षों के बीच इंदौरियों की मासूमियत और भोलेपन भीमिसाल रही है. 20 बरस पहले गेर में टीवी सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय को बुलाया था. उस समय मिहिर की मौत दिखाई जा चुकी थी और लोग खासकर महिलाएं उससे बहुत आहत थीं तो उनमें मिहिर को छूकर देखने की होड़ लगी रही कि ये सच में भी जिंदा है या नहीं. इंदौर के लोगों का यही खटूट्टा-मीठा मिजाज है.

बरसों पुरानी परंपरा
संगम कॉर्नर का 70 वर्ष पूर्व बैलगाड़ी, ठेला गाड़ी से चला कारवां रंग उड़ाती मिसाइल तक पहुंचा. इस बार आकर्षण का केंद्र बरसाना की टीम लट्ठ मार होली है. यहां राधाकृष्ण की जोड़ी रास रंग और बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र है. रसिया कॉर्नर का 51 वर्ष पूरे किए हैं. इसकी गेर में ई-रिक्शा और 5 टैंकर खास हैं, जो 100 फीट तक रंग बरसाते हुए आकर्षण का केंद्र बने हैं.मॉरल क्लब का इस साल 50वां वर्ष है. जो गेर में बोरिंग मशीन से रंग- गुलाल भी उड़ाती है.इस गेर में हिंद रक्षक की फाग यात्रा भी है. जिसमें अयोध्या में बने राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है.

Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool