भोपाल. अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है. इस यात्रा में भोपाल से 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावनाएं जताई गई हैं. भोपाल से अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु 26 जून यानी बुधवार को मालवा एक्सप्रेस से रवाना होंगे. इस यात्रा में कई समूह और समितियां भी शामिल रहेंगी. 26 को रवाना होने वाले समूहों में से एक ओम शिव शक्ति सेवा मंडल समिति ने बताया कि श्रद्धालु अपने साथ 51 रामलला की प्रतिमाएं, एक तिरंगा और त्रिशूल भी लेकर जा रहे हैं.
अमरनाथ की गुफा में जायेंगे रामलला
भोपाल से जा रहे श्रद्धालु अपने साथ रामलला की अष्टधातु से बनी डेढ़ फीट की प्रतिमा भी लेकर जा रहे हैं. जिसे वहां पर विराजमान किया जाएगा. इसके साथ की अलग अलग पत्थरों से बनी 50 और राम लला की प्रतिमाएं भी ले जाई जा रही हैं. जिसे श्रद्धालु अपने साथ वापस ले कर आयेंगे. यह प्रतिमाएं 5 जत्थों द्वारा ले जाई जा रही हैं. जिसमे अलग अलग साइज की प्रतिमा शामिल है.
15 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन
इस यात्रा में भोपाल से 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. अमरनाथ यात्रा 29 जून से 17 अगस्त तक चलेगी. जिसके लिए भोपाल से 26 जून से श्रद्धालु अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से शुरू की जा रही है, जो यात्रियों को जम्मू तक लेकर जाएगी. इसके बाद बस और लोकल साधनों से श्रद्धालु अमरनाथ जी तक की यात्रा तय करेंगे. इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. रजिस्ट्रियों के दो मध्यम हैं. पहला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है, जिसमें आप अपने अनुसार अपनी तिथि चुन कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं जिसे अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं मिल पाया वह जम्मू जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 11:52 IST