- Hindi News
- Business
- Allied Blenders And Distillers Limited IPO Price Band; Date, GMP, Review Details Update
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन यह इश्यू टोटल 0.58 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 0.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.02 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.93 गुना सब्सक्राइब हुआ।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 जून तक बोली लगा सकते हैं। 2 जुलाई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,500 करोड़ जुटाना चाहती है।
इसके लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ के 35,587,189 नए शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹500 करोड़ के 17,793,594 शेयर बेच रहे हैं।
मैक्सिमम 689 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹267-₹281 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹281 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,893 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 689 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,609 खर्च करने होंगे।
ग्रे मार्केट में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का प्रीमियम 30.96%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 30.96% यानी ₹87 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹281 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹368 पर हो सकती है। हालांकि इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से अलग होती है।
कंपनी के शराब से जुड़े 16 ब्रांडों के प्रोडक्ट
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के पोर्टफोलिया में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट हैं। इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व और ऑफिसर्स चॉइस ब्लू सहित अन्य ब्रांड शामिल हैं।
-
लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स ने 78,188 का स्तर छुआ, आज बाजार में 2 कंपनियों की लिस्टिंग
- कॉपी लिंक
शेयर
-
व्रज आयरन एंड स्टील का IPO आज ओपन होगा: 28 जून तक बिडिंग कर सकेंगे रिटेल निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904
- कॉपी लिंक
शेयर
-
टेस्ला ने करीब 12,000 साइबर ट्रकों को वापस बुलाया: इनके विंडशील्ड के वाइपर में खराबी, यह चौथा मौका जब कंपनी ने गाड़ियां रिकॉल की हैं
- कॉपी लिंक
शेयर
-
₹96,318 करोड़ के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हुई: कुल 10,522 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम नीलाम होगा, DoT को ₹10,000 करोड़ मिलने की उम्मीद
- कॉपी लिंक
शेयर