Search
Close this search box.

AI Teacher: भारत की पहली एआई रोबोट टीचर, 3 भाषाओं में करती है बात, सबसे कठिन सवालों का भी आसानी से देती है जवाब

लनई दिल्ली (AI Teacher Kerala). पिछले कुछ समय से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धूम मची हुई है. कई क्षेत्रों में लोगों की एआई पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. स्कूल-कॉलेजों में भी एआई विषयों की पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा है. अब भारत के केरल राज्य को उसकी पहली एआई टीचर मिल गई है. केरल के एक स्कूल में एआई रोबोट टीचर आइरिस की नियुक्ति की गई है. देश-विदेश में इसकी चर्चा की जा रही है.

हम सभी की जिंदगी डिजिटल उपकरणों के आस-पास घूम रही है. ज्यादातर घरों में सुबह का अलार्म भी मोबाइल फोन पर ही बजता है. दिन-रात विभिन्न कामों के लिए हम लोग ऐप्स और कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं. आने वाले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे (AI Courses). यह तो सभी जानते हैं कि कई रेस्त्रां में रोबोट खाना परोसते हैं, लेकिन अब एआई रोबोट स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए भी नजर आएंगे.

AI Teacher Kerala: कौन हैं एआई टीचर आइरिस?
एआई टीचर आइरिस एक ह्यूमनॉइड रोबोट है (Humanoid Robot). जेनरेटिव एआई स्कूल टीचर पिछले महीने से केरल के केटीसीटी हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ा रही है (Generative AI School Teacher). यह स्कूल स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. एआई रोबोट टीचर आइरिस भी अन्य शिक्षिकाओं की तरह साड़ी पहनकर आती है. इस रोबोट में कई खासियतें हैं. इसी वजह से पिछले कई दिनों से इसकी काफी चर्चा की जा रही है.

AI Teacher Kerala: कई भाषाओं की है जानकार
एआई रोबोट को ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ ने बनाया है. इस कंपनी के मुताबिक, आइरिस सिर्फ केरल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश की पहली जेनरेटिव एआई टीचर है. हमारी सहयोगी वेबसाइट News18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आइरिस 3 प्रमुख भाषाओं में बातचीत कर सकती है. यह विद्यार्थियों के कठिन से कठिन सवालों के जवाब भी बेहद आसानी से दे सकती है. आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है (ChatGPT). यह अन्य ऑटोमेटिक शिक्षण उपकरणों से ज्यादा व्यापक है.

AI Teacher Kerala: स्कूल में होंगे नए प्रयोग
केटीसीटी स्कूल केरल के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल है. इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में फिलहाल 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. आने वाले समय में स्कूल में और भी प्रयोग किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि यहां जनरेटिव एआई टीचर यानी रोबोट टीचर की संख्या बढ़ाई जाएगी. मेकरलैब्स के सीईओ हरि सागर ने बताया कि एआई के साथ संभावनाएं अनंत हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सीखना मजेदार हो सकता है.

ये भी पढ़ें:
इन स्टूडेंट्स को मिला एक और मौका, इस तारीख को दें एग्जाम, हो जाएंगे पास

नौकरी के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? सरकारी अफसर ने दिए बेस्ट टिप्स

Tags: Artificial Intelligence, Digital India, Kerala Latest News, Robot

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool