हाइलाइट्स
एक बारात के दौरान लाइट लेकर चल रहे तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई
जिन लाइटों को लेकर ये चल रहे थे, वो ऊपर से गुजर रही 11000 लाइन से टकरा गई
आगरा. ताजनगरी आगरा में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां खेरागढ़ के नगला बरुआ में एक बारात के दौरान लाइट लेकर चल रहे तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई. जिन लाइटों को लेकर ये चल रहे थे, वो ऊपर से गुजर रही 11000 लाइन से टकरा गई. जिसके बाद यह बाद हादसा हुआ. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. नाचते गाते जा रहे बाराती भाग खड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
खेरागढ़ के नगला बरुआ से एक बारात निकल रही थी. धूमधाम से बाराती नाच गा रहे थे. बैंड के साथ लाइट लेकर श्रमिक भी चल रहे थे. जिस जगह से यह बारात निकल रही थी, उसके ऊपर से हाई वोल्टेज की लाइन जा रही है. लाइट लेकर चल रहे श्रमिकों की लाइट ऊपर से गुजर रही लाइन से टकरा गई, जिसके बाद तेज करंट फैल गया. तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि एक घायल है.
नाचते गाते जा रहे बारातियों में यह देखकर अफरातफरी मच गई और वह वहां से भाग खड़े हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि बारात लेकर चल रहे लोगों में से तीन लोग ठेले को ढकेल रहे थे. अचानक 11 हजार केवी की लाइन से ठेल में बिजली का करंट फैल गया. जिसमें साहेल नगर के संतोष पुत्र राम स्वरुप 24, पदम सिंह 45, पुत्र सामान्ता निवासी भिलावली और अचल सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी बरुअर की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.
Tags: Agra news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 06:32 IST