नई दिल्ली: 9 गेंदें, 9 रन और हाथ में एक विकेट. बांग्लादेश के लिए जीत आसान लग रही थी. मगर काबुल के ये लड़ाके इतनी जल्दी हार कहां मानने वाल थे. बांग्लादेश की जीत की राह में खड़े थे नवीन उल हक. अब अफगानिस्तान समेत पूरे क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें नवीन उल हक पर थीं. सामने थे मुस्तफिजुर रहमान. अफगानिस्तान टीम अपने सपने को साकार करने से महज एक कदम दूर थी. तभी नवीन उल हक की जादूई गेंद पर रहमान एलबीडब्ल्यू हो गए. पूरा स्टेडियम गूंज उठा. बांग्लादेशी खेमे में सन्नाटा छा गया. अफगानी क्रिकेटर्स की आखों से झर-झर आंसू बहने लगे. स्टेडियम मानो आंसुओं सैलाब बन गया. मगर ये आंसू नहीं, जीत की खुशी थी. मुस्तफिजुर रहमान के आउट होते ही अफगानिस्तान इतिहास रच चुका था. राशिद खान की अफगान ब्रिगेड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया का सपना चूर-चूर हो चुका था. अफगानिस्तान क्रिकेट का सूर्योदय हो चुका था.
आज इन आंसुओं को बहने दो
जी हां, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इतिहास में पहली बार है, जब अफगानिस्तान टीम किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. गुरबाज की आंखों से बहते आंसू बता रहे हैं कि अफगानिस्तान की यह जीत कितनी बड़ी है. जीत के बाद क्या गुरजाब, क्या राशिद और क्या गुलबदीन… सबकी आंखें नम थीं. कुछ की आंखें तो झर-झर बह रही थीं. डग आउट में बैठे गुरजाब अपने आंसू कैसे छिपाते. पहली बार उन्हें इतनी बड़ी खुशी जो मिली थी. आखिर कैसे अपने इमोशन्स को कंट्रोल रख पाते. जीत की खुशी में उन्होंने भी अपने आंसुओं को बेतरतीब बहने दिया. कारामाती खान राशिद के लिए तो यह और भी बड़ी खुशी है. उन्होंने वह कर दिखाया जो अफगानिस्तान क्रिकेट में किसी ने नहीं किया. मगर उनकी आंखों ने भी उनसे बगावत कर ही दी. चेहरे पर जीत की चमक और आंखों में आंसू उनके इमोशन को बयां कर रहे थे.
AFG vs BAN: बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा, फाइनल के लिए इस टीम से होगी भिड़ंत
आंसूं बयां कर रहे जीत का महत्व
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की भावनाएं यह बताने के लिए काफी हैं कि इस जीत का क्या मतलब है. बांग्लादेश को हराने के बाद कई अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को रोते देखा गया. अफगानिस्तानी टीम के सदस्य ही क्यों, उनके फैन्स के भी आंसू कहां रुक रहे थे. स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रेमी अफगानिस्तान की जीत से गदगद दिखे. खिलाड़ियों के भावनाओं का ज्वार-भाटा फूट पड़ा था. खुशी के आंसू वाले इस सैलाब में फैन्स भी गोता लगा रहे थे. बांग्लादेश को हराने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया. साथ देने के लिए समर्थकों का धन्यवाद कहा. गुरबाज और राशिद को तो कंधे पर ही बिठा कर चक्कर लगवा दिया. अफगानस्तान के साथ-साथ वेस्ट इंडीज के प्रशंसक भी खूश नजर आए. कुछ खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान का झंडा अपने शरीर पर लपेट लिया. कुछ देर पहले तक बहते आंसू अब खुशी में बदल गए थे. सभी मैदान का चक्कर लगाते, हंसते और हाथ हिलाकर फैन्स का शुक्रिया अदा करते दिखे.
अफगानिस्तान ने मनवाया लोहा
आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 का आखिरी मुकाबला था. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टक्कर थी. अफगानिस्तान का सबकुछ दांव पर लगा था. जीत के साथ उसे सेमीफाइनल की टिकट मिलनी थी. राशिद खान की टीम ने क्या खेल दिखाया. बांग्लादेश को हराकर रन रेट का झंझट ही खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को बाहर करके सेमीफाइनल में जगह बना ली. सेंट विसेंट में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 5 विकेट पर महज 115 रन ही बना पाए. बारिश की वजह से बांग्लादेश की टीम को 19 ओवर में 114 रन का टारगेट दिया गया. राशिद खान एंट टीम की धारदार गेंजबादी के सामने बांग्लादेश पस्त हो गई. वह 115 रन भी चेज नहीं कर सकी और 105 पर ऑल आउट हो गई.
Tags: Afghanistan Cricket, Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 11:35 IST