कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर: महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 मई से शुरू की जाएगी. अंग्रेजी माध्यम में व राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने टाइम फ्रेम प्रपत्र जारी कर दिया है. शिक्षा निदेशालय ने कहा कि अभिभावकों से आवेदन पत्र ऑनलाइन शाला दर्पण, क्यूआर कोड माध्यम भरवाया जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा संपादित कर प्रवेश किया जाना है.
इसके लिए 6 मई को विज्ञप्ति, प्रवेश के लिए आवेदन लेने की समयावधि 7 से 12 मई तक, प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची, कक्षावार रिक्तियों की सूचना बोर्ड पर चस्पा करना 13 मई, 14 मई को लॉटरी निकालने, लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा 15 मई को होगी. प्रवेश कार्य 16 मई से प्रारंभ होगा. 1 जुलाई को नया शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
ऐसे निर्धारित किए जाएंगे सेक्शन
अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरटीई के मानकों के अनुरूप सेक्शन निर्धारित किए गए है. कक्षा 1 से 5 तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, कक्षा 6 से 8 में 35 विद्यार्थी तथा कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित किए गए हैं.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 16:29 IST