पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है. इसी बीच अब प्रदेश में मानसून दस्तक देने वाला है. ऐसे में देश भर से जाने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. इसको ध्यान रखते हुए प्रशासन ने आदि कैलाश और ओम पर्वत की तीर्थ यात्रा से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत की तीर्थयात्रा 25 जून से अस्थाई रूप से रोक दी जाएगी.
अस्थाई रूप से स्थगित करने का फैसला
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है. कुमांउ मंडल विकास निगम के अधिकारी एल एम तिवारी ने बताया कि यात्रा को अस्थाई रूप से स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसके पीछे की वजह यह है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में मानसून आने की वजह से तीर्थयात्रा पर जाने वालों की मुसीबत का सामने करना पड़ सकता है. इसलिए लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला किया गया है.
कब होगी दोबारा शुरू
एल एम तिवारी ने बताया कि यात्रा के लिए बुकिंग सितंबर में दोबारा शुरू कर दी जाएगी. आदि कैलाश को पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से प्रसिद्धि मिली थी. प्रधानमंत्री तब जोलिंगकांग गए थे. जहां से आदि कैलाश चोटी का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. यात्रा 13 मई को शुरू हुई थी और अब तक करीब 600 श्रद्वालु यात्रा कर चुके हैं. गौरतलब है कि चार धाम यात्रा जारी है. बीते दिनों गंगोत्री, यमुनोत्री में सड़क जाम से लेकर तमाम तरह की समस्याओं की खबरें सामने आयी थीं. लेकिन अब सुचारू रूप से चार धाम यात्रा जारी है. लोग उत्साह के साथ यात्रा पर जा रहे हैं. अब तक लाखों लोग यात्रा कर वापस लौट चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:30 IST